'भारतीय क्रिकेट के डिक्शनरी से हमेशा के लिए गायब हो जाएगा', ये कहते हुए किसपर भड़के सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जो कहा है उसपर बवाल मच सकता है.

Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जो कहा है उसपर बवाल मच सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sunil Gavaskar On Jasprit Bumrah Work lord

Sunil Gavaskar On Jasprit Bumrah Work lord Photograph: (Social Media)

Sunil Gavaskar: IND vs ENG के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड की वजह से सिर्फ 3 मैच ही खेले. जबकि बुमराह पूरी तरह से फिट थे. अब वर्कलोड एक बार फिर चर्चा में आ गया है. कई पूर्व क्रिकेटर नेइसकीआलोचनाकीहै, जिसमें भारत केपूर्वदिग्गजबल्लेबाजसुनीलगावस्कर शामिल हैं. गावस्करनेवर्कलोडपरजो अपना रिएक्शन दीहै, उससेबवालमचसकताहै.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर भड़के सुनील गावस्कर

पूर्वभारतीयकप्तानसुनीलगावस्करने उम्मीद जताई है कि मोहम्मदसिराजकेइंग्लैंडकेखिलाफ 5 टेस्ट मैचों मे खेलते हुए शानदार प्रदर्शनकेबादवर्कलोडमैनेजमेंट जैसाशब्दभारतीयक्रिकेटकेशब्दकोषसेहमेशाकेलिएगायबहोजाएगा

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सभी पांचों टेस्ट मैच खेले. भारत-इंग्लैंड सीरीज में दोनों टीमों की ओर से वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. सिराज ने इस सीरीज के 5 मैचों में कुल 185.3 ओवरफेंके और 23 विकेट हासिल किया. वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले. वर्कलोड की वजह से बुमराह ओवल टेस्ट का हिस्सा नहीं बने. जबकि सीरीज में हार से बचने के लिए यह पांचवा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम था. 

क्या सीमा पर जवान ठंड की शिकायत करते होंगे- सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा कि वो बुमराह की आलोचना नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह किसी और चीज से ज्यादा चोट प्रबंधन का मामला था. गावस्कर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हों, तो दर्द और तकलीफों को भूल जाइए. क्या आपको लगता है कि सीमा पर जवान ठंड की शिकायत करते होंगे. ऋषभ पंत ने आपको क्या दिखाया? वह पांव में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने आए थे. आप खिलाड़ियों से यही उम्मीद करते हैं. भारत के लिए क्रिकेट खेलना सम्मान की बात है."

उन्होंने कहा, "आप 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमने मोहम्मद सिराज में देखा. मुझे लगता है कि सिराज ने पूरे दिल से गेंदबाजी की और उन्होंने काम के बोझ जैसे शब्द को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने लगातार 7-8 ओवरगेंदबाजी की, क्योंकि कप्तान उनसे यही उम्मीद कर रहा था और देश को भी उनसे यही उम्मीद थी."

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'बॉउंड्री काउंट से Team India ने जीती सीरीज', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं लिए इंग्लैंड के मजे, मीम्स हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:  गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन देखा या नहीं, खुशी-खुशी में ये किसकी गोद में चढ़ गए थे कोच, वायरल हुआ वीडियो

Mohammed Siraj jasprit bumrah sunil gavaskar cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment