/newsnation/media/media_files/2025/08/05/sunil-gavaskar-statement-on-mohammed-siraj-2025-08-05-15-56-56.jpg)
Sunil Gavaskar Statement On Mohammed Siraj Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया और आखिरी दिन 6 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज ड्रॉ कराने में भी सफल रहा. जीत का खूब जश्न मना, इधर मैदान पर खिलाड़ी खुशी से झूमते दिखे, तो वहीं ड्रेसिंग रूम का हाल भी ऐसा ही था. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर तो खुशी के मारे एक सपोर्ट स्टाफ के गोद में ही चढ़ गए थे.
ओवल टेस्ट में भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ओवल टेस्ट मैच इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में दर्ज हो गया है. इस मैच में 5वें दिन भारत को जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए थे और इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे. टीम इंडिया की जीत मुश्किल लग रही थी, क्योंकि शुरुआत में ही इंग्लिश बल्लेबाज ने 2 चौके लगा दिए.
मगर, फिर भारत ने वापसी की और 6 रन से मैच जीत लिए. इन 4 में से 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए और 1 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने नाम किया और भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
खुशी से किसकी गोद में चढ़ गए गौतम गंभीर?
इधर मैदान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जैसे ही गस एटकिंसन को आउट किया, वैसे ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल बिलकुल बदल गया और जश्न का माहौल बन गया. हर कोई खुशी से झूम रहा था और अपने-अपने अंदाज में इसे बयां कर रहा था.
इस बीच ड्रेसिंग रूम में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर जीत के बाद इतने उत्साहित हो गए थे कि वो कूद-कूदकर नाचने लगे और जश्न मनाते-मनाते वो वहां मौजूद बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल की गोद से जाकर चिपक गए. वहीं जब गौतम गंभीर मैदान में आए तो रवींद्र जडेजा ने भी उन्हें गोद में उठा लिया था. भारतीय टीम में सहायक कोच रायन टेन डोइशे भी खुशी के मारे नाचने लगे थे, अन्य सपोर्ट स्टाफ भी खूब खुश थे.
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳. 𝗔𝗻𝘁𝗶𝗰𝗶𝗽𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻. 𝗝𝘂𝗯𝗶𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻!
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
Raw Emotions straight after #TeamIndia's special win at the Kennington Oval 🔝#ENGvINDpic.twitter.com/vhrfv8ditL
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज ड्रॉ कराने के लिए मोहम्मद सिराज को BCCI से मिलेगा स्पेशल 'बोनस', रकम होगी इतनी
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है? इतनी कुल नेट वर्थ