गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन देखा या नहीं, खुशी-खुशी में ये किसकी गोद में चढ़ गए थे कोच, वायरल हुआ वीडियो

भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. इस जीत पर गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन वीडियो वायरल हो रहा है.

भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. इस जीत पर गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Gavaskar Statement On Mohammed Siraj

Sunil Gavaskar Statement On Mohammed Siraj Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया और आखिरी दिन 6 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज ड्रॉ कराने में भी सफल रहा. जीत का खूब जश्न मना, इधर मैदान पर खिलाड़ी खुशी से झूमते दिखे, तो वहीं ड्रेसिंग रूम का हाल भी ऐसा ही था. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर तो खुशी के मारे एक सपोर्ट स्टाफ के गोद में ही चढ़ गए थे. 

ओवल टेस्ट में भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ओवल टेस्ट मैच इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में दर्ज हो गया है. इस मैच में 5वें दिन भारत को जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए थे और इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे. टीम इंडिया की जीत मुश्किल लग रही थी, क्योंकि शुरुआत में ही इंग्लिश बल्लेबाज ने 2 चौके लगा दिए.

मगर, फिर भारत ने वापसी की और 6 रन से मैच जीत लिए. इन 4 में से 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए और 1 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने नाम किया और भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

खुशी से किसकी गोद में चढ़ गए गौतम गंभीर?

इधर मैदान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जैसे ही गस एटकिंसन को आउट किया, वैसे ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल बिलकुल बदल गया और जश्न का माहौल बन गया. हर कोई खुशी से झूम रहा था और अपने-अपने अंदाज में इसे बयां कर रहा था.

इस बीच ड्रेसिंग रूम में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर जीत के बाद इतने उत्साहित हो गए थे कि वो कूद-कूदकर नाचने लगे और जश्न मनाते-मनाते वो वहां मौजूद बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल की गोद से जाकर चिपक गए. वहीं जब गौतम गंभीर मैदान में आए तो रवींद्र जडेजा ने भी उन्हें गोद में उठा लिया था. भारतीय टीम में सहायक कोच रायन टेन डोइशे भी खुशी के मारे नाचने लगे थे, अन्य सपोर्ट स्टाफ भी खूब खुश थे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज ड्रॉ कराने के लिए मोहम्मद सिराज को BCCI से मिलेगा स्पेशल 'बोनस', रकम होगी इतनी

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है? इतनी कुल नेट वर्थ

गौतम गंभीर Gautam Gambhir viral video india-vs-england cricket news in hindi gautam gambhir sports news in hindi ind-vs-eng
Advertisment