/newsnation/media/media_files/2025/08/05/uttarkashi-cloudburst-live-updates-uttarakhand-dharali-video-2025-08-05-16-55-06.png)
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड के धराली में बादल फट गया है, जिसने खीर गंगा गांव में तबाही मचा दी है. घटना मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है. सोशल मीडिया पर घटना की कई सारी वीडियोज सामने आई हैं, जिसमें तबाही दिखाई दे रही है. इसमें दिखाई दे रहा है कि पहाड़ी से बारिश का पानी और मलबा आया, जिसने 34 सेकंड में ही पूरा गांव तबाह कर दिया.
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या ने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है. 50 से ज्यादा लोग लापता है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका हैं.
-
Aug 06, 2025 18:53 IST
धराली में अधिकारियों के साथ खास CM की खास बैठक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धराली में अधिकारियों के साथ खास बैठक की. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा भी की. उन्हें बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन की ओर से पूरी तत्परता के साथ बचाव अभियान जारी है.
-
Aug 06, 2025 18:16 IST
Dharali Cloudburst: धराली में आखिर हुआ क्या था, क्या सच में फटा था बादल या टूटा था ग्लेशियर?
Dharali Cloudburst: धराली में बादल फाड़ तबाही को लेकर हर जगह सवाल उठ रहे हैं. आखिर इतनी तबाही मची कैसे. बादल फटने की वजह क्या है. यही नहीं आखिर हुआ क्या था, क्या सच में फटा था या टूटा था कोई ग्लेशियर? आइए देखते हैं ये खास वीडियो रिपोर्ट
-
Aug 06, 2025 18:14 IST
Dharali Cloudburst Ground Report: धराली में बादलफाड़ तबाही का 24 घंटे Rescue Operation
Dharali Cloudburst Ground Report: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली में बादलफाड़ तबाही ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. इस आपदा के 24 घंटे Rescue Operation चल रहा है. देखिए ये खास वीडियो रिपोर्ट. -
Aug 06, 2025 15:21 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाके का लिया जायजा, देखिए खास रिपोर्ट
उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद मची तबाही ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत भी की. देखिए ये खास रिपोर्ट.
-
Aug 06, 2025 15:19 IST
Trivendra Singh Rawat on Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में मची तबाही पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत
Trivendra Singh Rawat on Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में मची तबाही पर क्या बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, देखिए ये खास वीडियो रिपोर्ट.. -
Aug 06, 2025 15:15 IST
उत्तरकाशी में रेस्क्यू अभियान देखने खुद पहुंचे सीएम धामी
Uttarkashi Cloudburst Live Update: उत्तराखंड में उत्तरकाशी में मंगलवार को आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई. जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लापता है. इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीएम धामी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे.
उत्तरकाशी आपदा के रेस्क्यू के काम को खुद देख रहे सीएम धामी #PushkarSinghDhami #Uttrakhand #Uttarkashi #Cloudburst #Dharali #Kheerganga #NDRF #RescueOperation #NewsUpdates | @irohitr pic.twitter.com/eKaRBOTs05
— News Nation (@NewsNationTV) August 6, 2025 -
Aug 06, 2025 12:15 IST
सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए उत्तरकाशी में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
Uttarkashi Cloudburst Live Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को आए सैलाब के बाद इलाके में राहत बचाव अभियान जारी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जिले में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.
#WATCH | Uttarkashi: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducted a field inspection of the increased water level of the river and the surrounding areas in Uttarkashi and directed the officials to remain on alert mode for 24 hours. pic.twitter.com/gHQ6wYxNhD
— ANI (@ANI) August 6, 2025 -
Aug 06, 2025 11:58 IST
सीएम धामी ने उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित इलाके का किया हवाई सर्वे
Uttarkashi Cloudburst Live Update: उत्तरकाशी बादल फटने की घटना: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. बता दें कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. जबकि 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं.
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducts an aerial survey of the cloudburst and flash flood-affected areas in Uttarkashi's Dharali. pic.twitter.com/KzaytMHxnf
— ANI (@ANI) August 6, 2025 -
Aug 06, 2025 11:34 IST
उत्तरकाशी में कई सड़कें बंद
Uttarkashi Cloudburst Live Update: उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने की घटना के बाद धराली गांव में सैलाब आ गया. इलाके की ज्यादातर सड़कों पर इस सैलाब का मलबा अभी भी जमा हुआ है. कई सड़कें टूट गई हैं. जिसके चलते लोगों को आने जाने में भी भारी परेशानी हो रही है.
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident: Uttarkashi-Nagun road blocked due to a mudslide amid heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/HIkFxEBWqQ
— ANI (@ANI) August 6, 2025 -
Aug 06, 2025 11:32 IST
CM धामी ने की अधिकारियों संग बैठक
Uttarkashi Cloudburst Live Update: उत्तरकाशी में मंगलवार को आए सैलाब में चार लोगों की जान चली गई. जबकि बचाव दल ने 150 से ज्यादा लोगों को जिंदा निकाल लिया. बताया जा रहा है कि अभी भी 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने हालातों का जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने का आदेश दिया.
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reaches State Emergency Operations Centre (EOC) to take stock of the cloudburst and flash flood incident in Uttarkashi's Dharali. pic.twitter.com/v6PYxCl4qP
— ANI (@ANI) August 6, 2025 -
Aug 06, 2025 09:56 IST
धराली आपदा पर पीएम मोदी की नजर, सीएम से की बात
Uttarkashi Cloudburst Live Update: उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को बादल फटने से मची तबाही में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है. जिनकी तलाश की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीत की और हालातों का जायला लिया. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार आपकी पूरी मदद करेगी.
Prime Minister Narendra Modi today spoke to Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami over the phone and inquired about the recent disaster in the Dharali area of Uttarakhand district and the updated status of relief and rescue operations. CM Dhami told the Prime Minister that the… pic.twitter.com/c4QiAVljRI
— ANI (@ANI) August 6, 2025 -
Aug 06, 2025 09:47 IST
धराली हादसे पर सीएम धामी बनाए हुए हैं नजर
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली गांव मंगलवार को बादल फटने से मची तबाही के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी धराली हादसे पर लगातार अपडेट ले रहे हैं. बुधवार को वह धराली पहुंचे और वहां के हालातों का जायजा लिया.
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami took stock of the situation in Uttarkashi's Dharali village, where the cloudburst incident took place yesterday.
— ANI (@ANI) August 6, 2025
CM Dhami has departed for Dharali. pic.twitter.com/zASsxplTlQ -
Aug 06, 2025 09:43 IST
धराली के लिए रवाना हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इस प्राकृतिक आपदा में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 130 लोगों की जान बचा ली गई. फिलहाल धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. क्योंकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धराली के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए हैं.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami departs for Dharali village in Uttarkashi, where the cloudburst incident took place yesterday. pic.twitter.com/2AYlo9qHBo
— ANI (@ANI) August 6, 2025 -
Aug 06, 2025 00:03 IST
20 करोड़ का फंड जारी
उत्तरकाशी में राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ का फंड जारी किया. फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.
-
Aug 05, 2025 23:05 IST
अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका
उत्तराखंड के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि धराली के खीरगाढ़ में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद, 14वीं RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन, 150 कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं. यूनिट के बेस के बुरी तरह प्रभावित होने और 11 कर्मियों के लापता होने की आशंका के बावजूद, टीम अटूट दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है. अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है. इस बीच, बचाव कार्यों में अतिरिक्त टुकड़ियाँ भेजी जा रही हैं.
-
Aug 05, 2025 22:21 IST
उत्तर प्रदेश CMO ने क्या कहा
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात की. मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने सीएम धामी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया: उत्तर प्रदेश CMO
-
Aug 05, 2025 21:23 IST
उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का अलर्ट
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए. राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है.
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए। राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। pic.twitter.com/hLxnNP1JoF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 20:11 IST
सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को किया तैनात
उत्तरकाशी में आई आपदा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अगले आदेश तक उत्तरकाशी जिले में तीन IAS अधिकारियों को तैनात किया है: उत्तराखंड सरकार
उत्तरकाशी में आई आपदा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अगले आदेश तक उत्तरकाशी जिले में तीन IAS अधिकारियों को तैनात किया है: उत्तराखंड सरकार pic.twitter.com/a6m5hox937
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 19:28 IST
क्या बोले कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला
कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कहा, "उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में जो हुआ है, वे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बचाव दल वहाँ मौजूद हैं और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मैं प्रार्थना करता हूँ कि ज़्यादा तबाही न हो. हम उस क्षेत्र के लोगों के जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं. सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, बचाव अभियान चलाना चाहिए और उस क्षेत्र के लोगों के लिए रास्ता निकालना चाहिए."
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कहा, "उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में जो हुआ है, वे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बचाव दल वहाँ मौजूद हैं और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि ज़्यादा तबाही… pic.twitter.com/NjUlASXna5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 19:03 IST
सेना ने अब तक 20 लोगों को बचाया
सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
-
Aug 05, 2025 17:11 IST
हेल्पलाइन नंबर
प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर- 01374-222722, 7310913129, 7500737269
-
Aug 05, 2025 17:08 IST
धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना, रेस्क्यू की तस्वीरें सामने आईं
धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना, रेस्क्यू की तस्वीरें सामने आईं #Uttrakhand #Uttarkashi #Cloudburst #Dharali #Kheerganga #RescueOperation #NewsUpdates pic.twitter.com/J2CcQJK3yb
— News Nation (@NewsNationTV) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 17:08 IST
पहाड़ी इलाकों में बार-बार बादल फटने की घटनाएं क्यों हो रही है?
पहाड़ी इलाकों में बार-बार बादल फटने की घटनाएं क्यों हो रही है?#Uttrakhand #Uttarkashi #Cloudburst #Dharali #Kheerganga #RescueOperation #NewsUpdates pic.twitter.com/g7Z1BRomIq
— News Nation (@NewsNationTV) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 17:08 IST
क्या होता है बादल का फटना
-
Aug 05, 2025 17:07 IST
प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए#Uttarakhand #UttarakhandNews pic.twitter.com/fDzn3gPTls
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 17:06 IST
सुखी टॉप में एक और बादल फटा
उत्तरकाशी प्रशासन ने बताया कि सुखी टॉप में एक और बादल फटा गया है. ये भी धराली के पास है. फिलहाल इस घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
-
Aug 05, 2025 17:05 IST
15-20 लोगों का हुआ रेस्क्यू
भारतीय सेना ने बताया कि दोपहर 1.45 बजे, धराली गांव के पास बादल फटने से लैंडस्लाइड हुआ है. 10 मिनट के अदंर 150 जवान मौके पर पहुंच गए और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. करीब 15-20 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है
-
Aug 05, 2025 16:58 IST
PM मोदी ने जताया दुख
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है’
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025