Weather Update: दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. जिससे चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. जिससे चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश Photograph: (Social Media)

Weather Update: इस बार मानसून ने देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा रखा है. पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है. जबकि मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते यूपी समेत देश के कई राज्यों के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भारी बारिश के चलते यूपी, बिहार और पंजाब में नदियां उफान पर हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश के चलते भूस्खलन और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार (6 अगस्त) को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Advertisment

हिमाचल के कई जिलों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत मौसम विभाग विज्ञाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, हमीरपुर, ऊना, शिमला, सोलन, रूपनगर और मंडी में भार बारिश की आशंका है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं भी चल सकती है. जिसके चलते मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा में भी होगी भारी बारिश

इसके साथ ही पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जबकि हरियाणा और पंजाब के भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी,  रुद्रप्रयाग और चमोली में भारी बारिश की संभावना है. जिसके लिए विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जबकि देहरादून, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में भारी से अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब के पटियाला, नवाशहर, रूपनगर, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब वहीं हरियाणा के करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में बुधवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में कैसा रहेगा बुधवार को मौसम

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. लेकिन मौसम विभाग ने यहां के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते लोगों को एक बार फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार के खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, पश्चिम बंगाल के अधिकांश जिलों, त्रिपुरा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय ओडिशा, गुजरात के कच्छ, द्वारका, जूनागढ़, सावरकांढा, अरावली,महिसागर, कर्नाटक के कई जिलों के लिए हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: 34 सेकंड में पूरा गांव बहा ले गया मलबा, हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी

ये भी पढ़ें: कर्तव्य भवन में शिफ्ट होंगे गृह-विदेश समेत कई बड़े मंत्रालय, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

weather update today Weather Forecast Weather Update today weather update imd Rain alert
      
Advertisment