Jharkhand: कितनी संपत्ति छोड़ गये रामदास सोरेन, कब शुरू हुआ था उनका राजनीतिक करियर

Ranchi: रामदास सोरेन ने स्नातक तक पढ़ाई की थी. 1980 में बर्मामाइंस, जमशेदपुर स्थित बीपीएम हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने 1982 में एबीएम कॉलेज, गोलमुरी से इंटर की पढ़ाई पूरी की.

Ranchi: रामदास सोरेन ने स्नातक तक पढ़ाई की थी. 1980 में बर्मामाइंस, जमशेदपुर स्थित बीपीएम हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने 1982 में एबीएम कॉलेज, गोलमुरी से इंटर की पढ़ाई पूरी की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ramdas Soren Net worth

Ramdas Soren Photograph: (social)

Jharkhand: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आज निधन हो गया. वह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट घाटशिला से दूसरी बार हेमंत सोरेन में कैबिनेट मंत्री बने थे.उनके निधन के बाद वह अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. आइए जानते हैं उनकी शिक्षा, पेशा,पत्नी की कमाई और कुल संपत्ति के बारे में विस्तार से.

बिजनेस से जुड़ा रहा परिवार

Advertisment

रामदास सोरेन खुद को एक व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता बताते थे. उनकी पत्नी सूरजमणि सोरेन भी व्यवसाय से जुड़ी हुई हैं. दोनों की आय का मुख्य जरिया कारोबार ही था.

शैक्षणिक योग्यता

रामदास सोरेन ने स्नातक तक पढ़ाई की थी. 1980 में बर्मामाइंस, जमशेदपुर स्थित बीपीएम हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने 1982 में एबीएम कॉलेज, गोलमुरी से इंटर की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वर्ष 1986 में जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज से बीए किया.

राजनीतिक करियर की शुरुआत

सोरेन ने वर्ष 1980 से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राजनीति शुरू की और घाटशिला विधानसभा सीट से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

बैंक अकाउंट और आय

रामदास सोरेन के रांची और जमशेदपुर में कुल 4 बैंक अकाउंट थे. इनमें अक्टूबर 2024 तक कुल 20,27,397 रुपए जमा थे. वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक उनकी घोषित आय औसतन 10 से 11 लाख रुपए सालाना रही. वहीं, उनकी पत्नी सूरजमणि के जमशेदपुर में तीन बैंक अकाउंट हैं, जिनमें 8 अक्टूबर 2024 तक 2,35,434 रुपए जमा थे. सूरजमणि की वार्षिक आय भी लगातार बढ़ी है. वर्ष 2021-22 में उनकी आय 2.72 लाख, 2022-23 में 3.04 लाख और 2023-24 में 3.50 लाख रुपए रही.

कितना बीमा और लोन

रामदास सोरेन ने पत्नी के नाम पर दो जीवन बीमा पॉलिसी भी करवाई थीं, जिन पर क्रमशः 4,782 और 4,605 रुपए तिमाही प्रीमियम जमा होता है. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों से करीब 32.93 लाख रुपए का लोन भी ले रखा था.

कुल संपत्ति का ब्योरा

पूर्व मंत्री के पास 54.32 लाख रुपए की चल संपत्ति और 9.80 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति थी. इस तरह उनके पास लगभग 10.35 करोड़ रुपए से अधिक की कुल संपत्ति थी.

यह भी पढ़ें: Ramdas Soren Death: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, जमशेदपुर में किया जाएगा अंतिम संस्कार

jharkhand-news state news Jharkhand News Hindi state News in Hindi ramdas soren Ramdas Soren Death
Advertisment