Jharkhand Crime News: झारखंड के हाजीपुर जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है , जहां जीतन चौक के निकट बुधवार को बाइक सवार 4 बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर लूटपाट मचाई. रिपोर्ट के अनुसार जब परिवार ने इसका विरोध किया तो एक महिला को गोली और एक युवक को पिस्टल के बल की बट से मारकर घायल कर दिया और सभी को घर में बंद करके फरार हो गए.
घटना के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, मामला संज्ञान में आने के बाद सदर थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने अरेस्ट किए 6 आरोपी, बरामद की ये चीजें
महिला को लगी गोली
पुलिस अधिकारी के अनुसार महुआ थाना के गोविंदपुर सिंघाड़ा निवासी टेनी राय की पत्नी सुलेखा देवी को बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके वह घायल हो गई. जबकि, बदमाश पिस्टल के बट से मारकर जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला निवासी संजय राय के पुत्र अमन कुमार को भी चोटिल कर दिया.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दो बाइक पर सवार चार बदमाश घर के बाहर दरवाजे पर दस्तक देते हैं. इसके बाद अंदर से जैसे ही एक युवक बाहर आता है तो पहले एक लुटेरा उससे पानी मांगता है और फिर घर में जबरन घुस जाता है. इसके बाद अन्य भी साथ में आ जाते हैं और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Road accident: पलामू में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई कार, मौके पर दो भाइयों की मौत
विरोध करने पर हमला
इसके बाद आरोपी कमरे में रखे नगद रुपए, जेवर अन्य कीमती सामान लूटने लगते हैं . इसी बीच एक महिला सुलेखा देवी भागने की कोशिश करती है तो बदमाश उसको गोली मार देता. वहीं इसका विरोध करने पर युवक अमन कुमार आगे आया तो उसको हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाहर से घर बंद करके भाग जाते हैं. फिलहाल, जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana : Jharkhand की महिलाओं को मिलेगा होली का तोहफा! खाते में आ सकते हैं 5000 रुपए
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड से केरल भागा कपल, मस्जिद में रचाई शादी, अब सुरक्षा की लगा रहे गुहार