Maiya Samman Yojana : मैया सम्मान योजना को लेकर बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब होली से पहले मैया योजना को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है. होली से पहले दो महीने की राशि मिलने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अब सियासत यहां भी पीछा छोड़ती नजर नहीं आ रही है. माना जा है कि मैया सम्मान योजना के खाते में गिरने का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब होली से पहले दो महीने की राशि एक साथ लाभार्थी महिलाओं के खाते में गिरेगी.
फिर चर्चा मैया सम्मान योजना
दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना फिर एक बार चर्चा में है. माना जा रहा है कि होली से पहले राज्य की 57 लाख महिलाओं को मैया सम्मान योजना की बकाया राशि की एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यानी होली से पहले लाभुक महिलाओं के खाते में दो महीने की बकाया राशि एक साथ आ जाएगी . जनवरी और फरवरी की राशि यानी कुल 5000 एक साथ मिलने जा रही है. सत्ता पक्ष इसे सरकार का कमिटमेंट बता रहा है तो पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स इसे जुगाड़ मैनेजमेंट करार दे रहे हैं. इससे पहले झारखंड सरकार में मंत्री मंत्री चमरा लिंडा ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि मंईया सम्मान योजना की जनवरी और फरवरी की किस्त लाभार्थियों के खाते में 15 मार्च से पहले भेज दी जाएगी. इसके अलावा मार्च महीने की राशि भी संबंधित विभाग को भेज दी गई है, जिसको जल्द ही लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
मंईया सम्मान योजना के लिए पात्रता की शर्त
- यह योजना केवल महिलाओं के लिए है
- इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदन की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए.
- आवेदन महिला का झारखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- गुलाबी और हरा राशन कार्ड धारक महिलाओं को वरीयता दी जाएगी
- पीला और सफेद राशन कार्ड धारक महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा.