Jharkhand News: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की नेता और दिशोम गुरू शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन के ऊपर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीता सोरेन यहां कतरास में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गईं. वहीं समय रहते सुरक्षाकर्मी ने सूझबूझ से एक को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये है आरोपी की पहचान
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र का है. वह यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी उनका पूर्व पीए देवाशीष घोष है जिसने यह हमला किया था. मालूम हुआ कि वह होटल में घात लगाए बैठा था. हालांकि , हमला कैसे किया गया और इसके पीछे की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम में गजराज बने यमराज, 53 साल के बुजुर्ग को कुचला, मौत
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना के वक्त सीता सोरेन होटल में ठहरी हुईं थीं. उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे. हालांकि, इस हमले में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. फिलहाल, हमला कैसे किया गया और इसके पीछे की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: हाजीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती, महिला को मारी गोली
गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया, जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीता सोरेन पर हमले के प्रयास की सूचना के बाद पूरा पुलिस महकमा एक्टिव हो गया. पुलिस ने हमला करने वाले पूर्व पीए से सख्ती से पूछताछ की है. बता दें कि सीता सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू हैं और बीजेपी की नेता भी हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Road accident: पलामू में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई कार, मौके पर दो भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana : Jharkhand की महिलाओं को मिलेगा होली का तोहफा! खाते में आ सकते हैं 5000 रुपए