Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में गुरुवार को एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति की कुचलकर जान ले ली. पूरा माममला पोटका थाना क्षेत्र के बलियागोड़ा गांव का है. यहां तड़के 53 साल के दुर्गा कुड़ादा अपने लापता मवेशियों की तलाश में जंगल गए थे, तभी उनको एक हाथी ने कुचलकर मार डाला.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी सिंहभूम के वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) सबा आलम अंसारी ने बताया कि दुर्गा कुड़ादा के मवेशी बीती रात घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद वो गुरुवार सुबह जंगल में उनकी तलाश में निकले, इसी दौरान वहां मौजूद एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचलकर मार डाला.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: हाजीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती, महिला को मारी गोली
ये है पूरा मामला
इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. वहीं वन विभाग ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तात्कालिक सहायता के रूप में 25,000 रुपये की राशि प्रदान की. फिलहाल, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची में नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात, गांव के ही 4 युवकों ने किया घिनौना कांड
ग्रामीणों ने की ये मांग
वन अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में हाल के दिनों में जंगली हाथियों की हलचल बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों के बीच डर का माहौल है. वन विभाग की लोगों से अपील है कि वे जंगल में अकेले जाने बचें और सावधानी भी बरतें. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी वन विभाग से मांग की है कि इस क्षेत्र में हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए उचित कदम उठाए जाएं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड में सादा पान मसाले पर लगेगी रोक, हेमंत सरकार का फैसला
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: कुप्रथा का शिकार हुआ परिवार, पति-पत्नी और बच्ची का सिर काटकर जंगल में फेंका