झारखंड में सादा पान मसाले की ब्रिकी पर रोक लगाई गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के राज्यस्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है. उन्होंने अफसरों को बताया कि सादे पान मसाले की आड़ में गुटखे को बेचा जा रहा है. उन्होंने नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि सादा पान मसाला प्रतिबंधित होगा. इसकी आड़ में दुकानों पर खुलेआम गुटखा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया फ्लाइट में बजा खतरे का अलार्म, NSG अलर्ट, मची अफरा-तफरी
युवा मानसिक रूप से कमजोर हो रहे
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से झारखंड के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से काफी कमजोर हो रहे हैं. इससे वे गलत राह को पकड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. राज्य का युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है. अफसरों को निर्देश दिए गए है कि दवा की दुकानों की तुरंत जांच हो. कई मेडिकल स्टोर्स में नशीले सिरप और स्टेरायड धड़ल्ले के बिक रहे हैं. युवाओं को नशे की ओर धकेला ला रहा है.
सिविल सर्जनों और ड्रग इंस्पेक्टरों मिले आदेश
मंत्री ने सभी सिविल सर्जनों और ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त चेतावनी दी कि अगर उनके क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री होती पाई तो उन पर कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, झारखंड सरकार इस अभियान को राज्यव्यापी स्तर पर लागू रहेगी. किसी भी हालत में गुटखा, नशीले पदार्थों और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों को बेचना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए कड़े कदम उठा रही है.