मध्य प्रदेश : दमोह में किसान सम्मान निधि ने दिया किसानों को आर्थिक संबल, लोगों ने पीएम मोदी का जताया आभार
संजय गायकवाड़ का स्‍वभाव तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया देने का है : मनीषा कायंदे
वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा और संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सीएम धामी
दिल्ली सरकार की सलाह पर पड़ोसी राज्यों में भी बंद होंगी पुरानी गाड़ियां, सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर बड़ा आरोप
बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बयान आधारहीन : संजय जायसवाल
Amit Shah Retirement Plan : रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे अमित शाह? केंद्रीय गृह मंत्री ने खुद बताया पूरा प्लान
कोटा में शुरू होगा 'नमो टॉय बैंक', लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल से वंचित बच्चों के चेहरों पर आएगी मुस्कान
गौतमबुद्ध नगर के किसान 30 जुलाई को करेंगे महापंचायत, प्राधिकरणों के खिलाफ फिर मोर्चा खोलने की तैयारी
मुनव्वर फारुकी के शो में शामिल हुईं खुशी मुखर्जी, बोलीं- 'मुझे गर्व महसूस हो रहा है'

सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मूल निवासियों के लिए अधिसूचना जारी की तो दलों ने कहा- जख्मों पर नमक

केंद्र सरकार ने बुधवार को मूल निवासियों के लिये नियम जारी किये और इसमें उनको भी शामिल किया जो केंद्रशासित प्रदेश में 15 साल से रह रहा है या सात साल से पढाई कर रहा है.

केंद्र सरकार ने बुधवार को मूल निवासियों के लिये नियम जारी किये और इसमें उनको भी शामिल किया जो केंद्रशासित प्रदेश में 15 साल से रह रहा है या सात साल से पढाई कर रहा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के करीब आठ महीने बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को मूल निवासियों के लिये नियम जारी किये और इसमें उनको भी शामिल किया जो केंद्रशासित प्रदेश में 15 साल से रह रहा है या सात साल से पढाई कर रहा है. राजनीतिक दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. सरकार ने बुधवार को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन आदेश 2020 के नाम से एक गजट अधिसूचना जारी की जिसमें जम्मू कश्मीर के 138 कानूनों में कुछ संशोधनों की घोषणा की गयी. इनमें एक संशोधित अधिनियम जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा (विकेंद्रीकरण और भर्ती) है जिसमें केंद्रशासित प्रदेश के मूल निवासियों को ही समूह-4 तक की नौकरियां देने संबंधी संशोधन शामिल है.

Advertisment

सरकार ने मूल निवासियों की श्रेणी के लिए एक उपबंध शामिल किया है जिसके तहत किसी व्यक्ति को कम से कम 15 साल की अवधि तक केंद्रशासित प्रदेश में निवास करना होगा या सात साल वहां पढाई करनी होगी और यह भी जरूरी है कि उसने 10वीं और 12वीं की परीक्षा केंद्रशासित प्रदेश स्थित शैक्षणिक संस्थान में दी हो । कानून अब कहता है कि कोई व्यक्ति तब तक समूह-4 तक के वेतनमान वाले पद के लिए पात्र नहीं होगा जब तक कि वह जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश का मूल निवासी नहीं हो. समूह-4 पुलिस महकमे में कांस्टेबल के दर्जे के कर्मचारी के समान स्तर के हैं. राहत और पुनर्वास आयुक्त (प्रवासी) द्वारा प्रवासी के रूप में पंजीकृत व्यक्ति को भी मूल निवासी माना जायेगा.

राज्य में दस साल तक सेवाएं दे चुके नौकरशाहों (अखिल भारतीय सेवाओं के) के बच्चे भी इस श्रेणी में आते हैं. केंद्र सरकार के अधिकारियों, अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों, सार्वजनिक उपक्रम और केंद्र सरकार की स्वायत्त ईकाइयों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको, वैधानिक ईकाइयों के अधिकारियों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अधिकारियों और केंद्र सरकार से मान्य शोध संस्थानों के अधिकारियों के बच्चे भी इस श्रेणी में आयेंगे बशर्ते इन अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में दस साल से अधिक नौकरी की हो .

राजनीतिक दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जतायी है। इन दलों में नवगठित जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी भी शामिल है जिसके प्रमुख ने पार्टी के गठन के बाद पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह ऐसे समय में जारी किया गया जबकि पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर के रहवासियों की समस्यायें और बढ जायेंगी. सज्जाद गनी लोन की जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस ने कहा कि जब पूरी दुनिया महामारी की चपेट में है, ऐसे समय में मूल निवासी नियमों के संबंध में जारी किया गया यह आदेश अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरता.

Source : Bhasha

Modi Government amit shah jammu-kashmir kashmir jammu
      
Advertisment