/newsnation/media/media_files/2025/06/25/tawi-river-rescue-operation-2025-06-25-11-37-46.jpg)
तवी नदी में फंसे शख्स को किया गया रेस्क्यू Photograph: (ANI)
Jammu Kashmir: देश के कई हिस्सों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर है. जम्मू-कश्मीर के तवी नदी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस बीच एक शख्त तवी नदी की तेज धारा में फंस गया. घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार शख्स को बाहर निकाल लिया गया. एसडीआरएफ की टीम ने शख्स को बाहर निकाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
पुल से रस्सी की सीढ़ियां डालकर किया गया रेस्क्यू
बता दें कि भारी बारिश के चलते जम्मू में तवी नदी ऊफान पर है. बुधवार को एक शख्स नदी के तेज बहाव में फंस गया. उसे बचाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDRF) ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. शख्स को नदी की तेज धारा से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी की सीढ़ी को पुल से नीचे लटकाया. जिससे सहारे टीम के एक सदस्य नदी में नीचे उतरा और फंसे हुए शख्स को रेस्क्यू किया. काफी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाल लिया गया.
#WATCH | J&K: A man stranded in Tawi river in Jammu. The river is in spate as the water level rose due to overnight rainfall. More details awaited. pic.twitter.com/N2FoQ0kdWv
— ANI (@ANI) June 25, 2025