/newsnation/media/media_files/2025/07/02/amarnath-yatra-2025-2025-07-02-06-50-36.jpg)
अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था Photograph: (ANI)
Amarnath Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर में होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा का बुधवार से शुभारंभ हो गया. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार सुबह 5 बजे जम्मू के भगवती नगर से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जत्थे में 3500 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हैं. इनमें से अधिकतर श्रद्धालु बालटाल के रास्ते में पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे के रवाना होने के वक्त भक्तों ने बम भोले के जयकारे लगाए.
3.30 लाख से ज्यादा लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहली तीर्थ यात्रा है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए भक्तों का जोश देखते ही बनता है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले सालों की तुलना में इस साल अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तक तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लोग अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जबकि 4 हजार से ज्यादा काउंटर से यात्रा का टोकन भी ले चुके हैं.
#WATCH | Jammu | J&K LG Manoj Sinha flags off the first batch of pilgrims for Shri Amarnath Yatra starting today pic.twitter.com/OAsRfkZQUC
— ANI (@ANI) July 1, 2025
गुरुवार को करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
श्रद्धालुओं का पहला जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन से पहले श्रीनगर के ट्रांजिट कैंप पहुंचेगा. इसके बाद पहले जत्थे में शामिल श्रद्धालु 3 जुलाई यानी गुरुवार की शाम तक 14,500 फुट की ऊंचाई पर विराजमान बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे. बता दें कि 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त 2025 तक चलेगी. यानी श्रद्धालुओं का पहला जत्था 3 जुलाई को और आखिरी 9 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा.
#WATCH | Jammu | Devotees chant the slogans of 'Har Har Mahadev' and 'Bam Bam Bhole' as the first batch of pilgrims for Shri Amarnath Ji Yatra is all set to depart.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
LG J&K Manoj Sinha will flag off the first batch for Shri Amarnath Ji yatra, which starts today. pic.twitter.com/xR77akkZJ8
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते इस बार पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आतंकी घटनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. घाटी में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए और कड़ी सुरक्षा की गई है. पिछले साल अमरनाथ यात्रा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की 514 कंपनियां तैनात की गई थीं जबकि इस बार ये संख्या बढ़कर 581 कर दी गई है. इनमें अकेले सीआरपीएफ की 221 कंपनियां शामिल हैं. जबकि अन्य केन्द्रीय पुलिस बलों की 360 कंपनियां भी सुरक्षा में लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: ‘द वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ सीनेट में मंजूर, बिल को पास कराने के लिए जेडी वेंस को आगे आना पड़ा
ये भी पढ़ें: INS TAMAL: इंद्र की तलवार से प्रेरित, भारतीय नौसेना का नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट नौसेना के हुआ शामिल