/newsnation/media/media_files/2025/09/13/azamgarh-police-2025-09-13-19-14-31.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रूट्स कंट्री स्कूल, बागी की नौवीं कक्षा की छात्रा जेसिका शर्मा (निवासी पानीपत, हरियाणा) ने रविवार सुबह हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय ज्यादातर छात्र रविवार की छुट्टी होने के कारण सो रहे थे.
हाल ही में जीते थे मेडल
जेसिका बीते दिनों ही घर से लौटकर स्कूल आई थी और एनएसएस कैंप में हिस्सा ले रही थी. परिवार ने बताया कि हाल ही में उसने दो मेडल भी जीते थे. परिजनों का कहना है कि उसने कभी भी न तो घर में और न ही स्कूल में किसी परेशानी का जिक्र किया.
आखिरी बातचीत और अनकहा दर्द
परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम जेसिका ने मां से फोन पर कहा था, 'पापा से बोलना कि अगले सत्र से मुझे यहां दाखिला नहीं लेना है.' चाचा अमित शर्मा ने बताया कि जेसिका पढ़ाई में अच्छी थी और सामान्य दिखती थी. ऐसे में उसका यह कदम सभी को चौंका रहा है.
यह भी पढ़ें: Shimla: कोटखाई में खाई में गिरी कार, पिता-बेटी समेत तीन की मौत
CCTV में कैद हुई आखिरी झलक
घटना के बाद परिवार ने पुलिस के साथ स्कूल व हॉस्टल की CCTV फुटेज देखी. इसमें जेसिका सुबह पांचवीं मंजिल की ओर जाती दिख रही है. हालांकि, किस स्थान से वह कूदी या गिरी, यह फुटेज में स्पष्ट नहीं है. केवल उसका गिरना रिकॉर्ड हुआ है.
यह भी पढ़ें: Odisha : 8 बच्चों की आंखों में साथी छात्रों ने लगा दिया गया फेवीक्विक, अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस जांच जारी
छात्रा को तुरंत कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को आईजीएमसी शिमला में होगा. शिमला पुलिस अधीक्षक संजय गांधी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें: Himachal Crime News: खूनी संघर्ष में बदला जमीनी विवाद, भतीजे ने चाचा की ले ली जान
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम की सोसाइटी में 10वीं के छात्र ने दी जान, वजह बनी कम नंबर्स