गुरुग्राम की सोसाइटी में 10वीं के छात्र ने दी जान, वजह बनी कम नंबर्स

गुरुग्राम की रामप्रस्था सोसाइटी से एक चौंकाने वाले खबर सामने आई है, यहां एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि नंबर्स कम आने के कारण काफी परेशान था.

गुरुग्राम की रामप्रस्था सोसाइटी से एक चौंकाने वाले खबर सामने आई है, यहां एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि नंबर्स कम आने के कारण काफी परेशान था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
CRIME NEWS (1)

क्राइम न्यूज Photograph: (ig)

गुरुग्राम की रामप्रस्था सोसाइटी से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मात्र 15 वर्षीय छात्र ने 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बच्चा 10वीं कक्षा का विद्यार्थी था और हाल ही में आए एग्जाम के नतीजों से काफी परेशान चल रहा था.

Advertisment

पढ़ाई का दबाव बना वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परीक्षा में अपेक्षित नंबर न आने की वजह से छात्र डिप्रेशन में था. सूत्रों के अनुसार, घटना वाले दिन पिता ने बेटे से उसके कम अंकों को लेकर बात की थी. बातचीत के दौरान बच्चा नाराज हो गया और घर से बाहर निकल गया. थोड़ी देर बाद जब वापस लौटा तो अचानक ही सीधे 20वीं मंजिल से छलांग लगा दी. 

मौके पर अफरातफरी

जैसे ही बच्चा नीचे गिरा, सोसाइटी में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्चे को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. इस घटना सोसाइटी में दहशत का माहौल बन गया है. हर कोई डरा हुआ महसुस कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- जिस घर में बजनी थी शहनाई, वहां मच गई चीख-पुकार; शादी के दो महीने पहले ही शिक्षिका पर एसिड अटैक

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चे के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस अन्य सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

कई सवाल होंगे खड़े? 

यह घटना एक बार फिर से इस सवाल को खड़ा करती है कि पढ़ाई का दबाव बच्चों पर किस हद तक असर डाल रहा है. क्या कम नंबर आने की वजह से इतनी बड़ी त्रासदी होनी चाहिए? समाज और परिवार को अब इस पर गंभीरता से सोचना होगा. हमें अपने बच्चे के साथ ऐसे पेश आना होगा, जिसे उसके ऊपर कोई मानसिक दबाव ना पड़े. 

ये भी पढ़ें- प्रेमिका से न मिलने पर सिरफिरे ने मासूम को बनाया बंधक, 6 घंटे चला ड्रामा

Crime news Crime News In Hindi Gurugram News in Hindi gurugram news
Advertisment