/newsnation/media/media_files/2025/09/22/viral-video-6-2025-09-22-16-57-28.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश कन्नौज जिले से रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका से न मिलने की नाराजगी में उसके आठ साल के बेटे को बंधक बना लिया. यह हाईवोल्टेज ड्रामा करीब छह घंटे तक चला और तब तक प्रेमी ने पूरा माहौल बनाकर रखा.
हाथ में तमंचा भी लिया हुआ था
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक लंबे समय से एक महिला के साथ संबंध में था. रविवार को जब महिला उससे मिलने नहीं आई तो उसने गुस्से में महिला के छोटे बेटे को पकड़ लिया और अपने घर में बंधक बनाकर बैठ गया. आरोपी के हाथ में तमंचा था, दूसरे हाथ में मोबाइल और मुंह में कारतूस दबा रखा था. वह कभी तमंचा अपनी कनपटी पर लगाकर खुदकुशी की धमकी देता तो कभी मासूम को डराकर पुलिस और परिजनों को दबाव में लेने की कोशिश करता.
जब तक नहीं आएगी तब तक
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया. अफसरों ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने साफ कह दिया कि पहले महिला को बुलाया जाए, तभी वह बच्चे को छोड़ेगा. इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों से पानी की बोतल और गुटखा भी मंगवाया और पूरे आत्मविश्वास से कहता रहा कि जब तक महिला सामने नहीं आएगी, वह मासूम को छोड़ेगा नहीं.
आरोपी को किया गिरफ्तार
आसपास खड़े लोगों में डर और गुस्सा दोनों था. लोग तमाशबीन भी बने रहे और मासूम की सलामती के लिए दुआ भी करते रहे. पुलिस की कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बच्चा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं आरोपी को भी बिना किसी नुकसान के गिरफ्तार कर लिया गया.
शख्स के खिलाफ होगी कार्रवाई
पकड़े जाने के बाद युवक बार-बार यही कहता रहा कि वह महिला से बेहद प्यार करता है और उसकी बेरुखी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की हरकत पूरी तरह आपराधिक है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि निजी रिश्तों में पागलपन की हद तक जाना न केवल खतरनाक है, बल्कि मासूम ज़िंदगी को भी खतरे में डाल देता है. फिलहाल बच्चा सकुशल है और परिजन ने राहत की सांस ली है, जबकि आरोपी सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.
कन्नौज में एक सिरफिरे ने प्रेमिका के 8 साल के बच्चे को 6 घंटे तक बंधक बनाकर रखा सिर्फ इसलिए कि प्रेमिका मिलने नही आई।
— Kavish Aziz (@azizkavish) September 22, 2025
अफसरों से बोला- पहले महिला को बुलाओ, जब तक आ नहीं जाती, बाहर वेट करो। उसने पुलिसकर्मियों से पानी की बोतल और गुटखा भी मंगवाया। कहने लगा कि मैं तक तब बैठा रहूंगा,… pic.twitter.com/nFv6Xnodcr
ये भी पढ़ें- हेयर सैलून में बड़ा हादसा टलाः हेयर ड्रायर में अचानक लगी आग, महिला बाल-बाल बची