/newsnation/media/media_files/2025/09/21/viral-video-31-2025-09-21-20-08-05.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में एक महिला आराम से हेयर सैलून में बैठी हुई नजर आती है. वह अपने बालों को सेट करवाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रही होती है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखता है, लेकिन अचानक ही ड्रायर से चिंगारी (स्पार्क) निकलने लगती है. इससे पहले कि कोई समझ पाता, ड्रायर में आग लग जाती है.
महिला एकदम से घबरा जाती है
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही ड्रायर से धुआं और स्पार्क उठता है, महिला बुरी तरह घबरा जाती है. घबराहट में वह तुरंत ड्रायर को अपने हाथ से फेंक देती है. कुछ ही सेकंड में पूरा ड्रायर जलने लगता है. अगर महिला ने देर की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने कहा कि यह लापरवाही का बड़ा उदाहरण है, वहीं कुछ ने इसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के सही इस्तेमाल और मेंटेनेंस पर ध्यान न देने का नतीजा बताया. कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “सैलून में ब्यूटी ट्रीटमेंट के साथ-साथ फायर शो भी मिल रहा है.” वहीं कई लोगों ने महिला की सूझबूझ की तारीफ की कि उसने तुरंत ड्रायर को फेंककर अपनी जान बचाई.
आखिर ऐसा क्यों होता है?
बता दें कि इस तरह के हादसे अक्सर खराब क्वालिटी के इलेक्ट्रॉनिक सामानों के इस्तेमाल या लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल करने से होते हैं. खासकर हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लर जैसे उपकरणों में बिजली की खपत ज्यादा होती है, इसलिए इनका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
चेक करते हैं डिवाइस
यह घटना एक चेतावनी है कि हम रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाले गैजेट्स को सामान्य समझकर अनदेखा न करें. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. खासतौर पर सैलून और घरों में ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करते समय यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वायरिंग और प्लग सुरक्षित हों, और मशीनें समय-समय पर जांची जाएं.
महिला सुरक्षित होती है
यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे देखकर दूसरों को भी सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. फिलहाल राहत की बात यह है कि महिला सुरक्षित है और किसी तरह की गंभीर चोट से बच गई. यह मामला हमें याद दिलाता है कि छोटी सी चिंगारी कभी-कभी बड़े हादसे में बदल सकती है.
आजकल की महिलाएँ अपने बालों को डिजाईन करने के लिए बिजली से चलने वाली मशीनों को इस्तेमाल करती हैं वीडियो में देख सकते हैं यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है
— सत्यमेव जयते 💥 (@Firojbhai75) September 21, 2025
👇😲 pic.twitter.com/rGtH7vp1zN
ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे बुजुर्ग, छूकर निकल गई मौत, देख लोगों ने कहा- 'भगवान ने बचाया है'