/newsnation/media/media_files/2025/09/21/viral-video-29-2025-09-21-19-24-00.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो मजेदार होते हैं, तो कुछ दिल दहला देने वाले. लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो लोगों को हैरान भी कर रहा है और सोचने पर भी मजबूर कर रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स चमत्कारिक तरीके से मौत के मुंह से बचते नजर आते हैं.
इसे कहते हैं भगवान ने बचा लिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग अपने घर के बाहर बेहद आराम से खड़े होते हैं. वह बिल्कुल सामान्य अंदाज़ में अपने आस-पास का नज़ारा देख रहे होते हैं. तभी अचानक से उनके ठीक बगल की दीवार भरभराकर गिर जाती है. दीवार ऊंची तो नहीं दिखती, लेकिन इतनी बड़ी और भारी थी कि अगर वह सीधे बुजुर्ग पर गिर जाती तो उन्हें गंभीर चोटें आ सकती थीं.
छूकर निकल गई मौत
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बुजुर्ग उस वक्त सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर खड़े होते हैं. जैसे ही दीवार गिरती है, वह एकदम सहम जाते हैं. एक पल को ऐसा लगता है कि दीवार बुजुर्ग को दबा देगी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और वह बाल-बाल बच गए. इस दृश्य को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मौत उन्हें छूकर निकल गई.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे अक्सर जानलेवा साबित होते हैं, लेकिन इस बुजुर्ग की किस्मत मजबूत थी. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि यह “जीवित रहने का चमत्कार” है. कुछ ने कहा कि जब तक आपकी उम्र पूरी नहीं होती, तब तक कोई भी हादसा आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
तेजी से वायरल वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लाखों बार देखा जा चुका है. यूज़र्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ‘भगवान की कृपा’ बता रहे हैं तो कुछ इसे ‘अद्भुत संयोग’ कह रहे हैं. वहीं, कई लोग यह भी कह रहे हैं कि यह घटना सबक देती है कि हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि हादसा कब और कहां हो जाए, कोई नहीं जानता.
इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है. कभी-कभी सिर्फ कुछ सेकंड या कुछ इंच की दूरी इंसान की जान बचा देती है. यह वीडियो देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि सचमुच मौत भी जब तक चाहे तभी ले सकती है, वरना छूकर निकल जाती है.
जाके रखो सइयां, मार सके न कोई। pic.twitter.com/CKuAOa3ieB
— DHARMA (@Dharma0292) September 21, 2025
ये भी पढ़ें- अमेरिका, भारत और इज़राइल के झंडों पर चलते दिखे लोग, वीडियो देख गुस्से में हो जाएंगे आप