अमेरिका, भारत और इज़राइल के झंडों पर चलते दिखे लोग, वीडियो देख गुस्से में हो जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत, इजरायल और अमेरिका के झंडों का अनादर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत, इजरायल और अमेरिका के झंडों का अनादर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (27)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क या गली जैसी जगह पर अमेरिका, भारत और इजराइल के झंडे ज़मीन पर चिपकाए गए हैं और वहां से गुजरने वाले लोग इन झंडों के ऊपर से ही चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

पहली नजर में यह वीडियो भारत का लगता है, क्योंकि दृश्य किसी आम गली-कूचे से मेल खाता है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पड़ोसी देश बांग्लादेश का है. इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है.

कई लोग इसे भारत से जोड़कर सवाल उठा रहे हैं, तो कई इसे पाकिस्तान या बांग्लादेश का बता रहे हैं. हालांकि, अब तक इस वीडियो की लोकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है. न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया था. इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. 

भारत, इजराइल और अमेरिका का किया अपमान

वीडियो में झंडों का इस तरह इस्तेमाल कई सवाल खड़े करता है. एक तरफ जहां भारत और इज़राइल जैसे देशों के झंडों को अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है, वहीं अमेरिका का झंडा भी इसमें शामिल है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी देश के झंडे का अपमान गंभीर विवाद का कारण बन सकता है. 

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो राजनीतिक या सांप्रदायिक एजेंडे के तहत फैलाए जाते हैं. ऐसे वीडियो का उद्देश्य लोगों की भावनाओं को भड़काना और विवाद खड़ा करना होता है. इसलिए वीडियो की सच्चाई सामने आने से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- जिंदा घोंघा खा गया युवक, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

INDIA Israel America News america News in Hindi Latest America News
Advertisment