जिंदा घोंघा खा गया युवक, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक स्नेल खा जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक स्नेल खा जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, कहना मुश्किल है. आए दिन यहां ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कई बार तो ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया.

Advertisment

एक बार में खा जाता है घोंघा

दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के हाथ में स्नेल (घोंघे का खोल) होता है. वह स्नेल में कोई केमिकल डालता है. कुछ ही देर में उसके अंदर से जिंदा घोंघा बाहर आ जाता है. हैरानी की बात यह है कि युवक उस घोंघे को बिना सोचे-समझे मुंह में डालकर खा जाता है. यह नजारा देखकर दर्शक भी हक्के-बक्के रह गए.

वीडियो किसने किया शेयर? 

वीडियो को सबसे पहले एक एक्स यूजर ने शेयर किया था. देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई और लाखों लोगों तक पहुंच गई. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को कई लाख बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- बुलडोजर पर भड़का हाथी, गुस्से में किया हमला, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो देख यूजर्स ने कहा? 

कुछ लोगों ने युवक की हरकत को घिनौना बताया और उसे जमकर ट्रोल किया. उनका कहना है कि यह इंसान के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे मजाक का विषय बना लिया और मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है.

हालांकि, यह वीडियो भारत का नहीं है. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना किस देश की है. बावजूद इसके, वीडियो ने दुनिया भर के दर्शकों को चौंका दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि जिंदा घोंघा या इसी तरह के जीवों को खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. इससे गंभीर इंफेक्शन और बीमारियां होने का खतरा रहता है.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से कूदा युवक, बाल-बाल बची जान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment