बुलडोजर पर भड़का हाथी, गुस्से में किया हमला, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी बुलडोजर के ऊपर अटैक कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी बुलडोजर के ऊपर अटैक कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO WILDLIFE (3)

वायरल वीडियो Photograph: (yt)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार ये वीडियो मनोरंजक लगते हैं, तो कभी-कभी इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इसी तरह का एक नया वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें एक हाथी का गुस्सा साफ दिखाई देता है.

Advertisment

पानी में आराम से होता है खड़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी नदी या तालाब के पानी में आराम से खड़ा है. तभी अचानक एक बुलडोजर वहां आ जाता है. मशीन की आवाज सुनते ही हाथी गुस्से में आ जाता है और पानी से बाहर निकलकर सीधे बुलडोजर की तरफ दौड़ पड़ता है.

ड्राइवर जाता है घबरा

हाथी का आक्रामक रूप देखकर ड्राइवर भी घबरा जाता है और तेजी से बुलडोजर को लेकर भागने लगता है. लेकिन गुस्से में हाथी उसका पीछा नहीं छोड़ता. वह लगातार बुलडोजर पर अटैक करता रहता है, जब तक कि वह गाड़ी काफी दूर नहीं निकल जाती.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने कहा कि हाथी का गुस्सा जायज है, क्योंकि इंसान लगातार जंगलों को काट रहा है और उनके घर छीन रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना को इंसान की लापरवाही बताया है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि हाथी बहुत शांत स्वभाव के जानवर होते हैं, लेकिन जब उन्हें खतरे का अहसास होता है तो वे बेहद आक्रामक हो जाते हैं. यही वजह है कि बुलडोजर को अपनी ओर आता देख हाथी भड़क गया.

आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? 

यह वीडियो एक गंभीर संदेश भी देता है कि इंसानों की गतिविधियां किस तरह जंगलों और वन्यजीवों को प्रभावित कर रही हैं. विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई और निर्माण कार्य से जंगली जानवर परेशान हो रहे हैं और कई बार इंसानों से भिड़ जाते हैं. फिलहाल, इस वीडियो की लोकेशन स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या विकास की कीमत पर हम वन्यजीवों को नाराज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार में लापता लड़की की तलाश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिवार का दर्दनाक वीडियो

Viral News Viral Wildlife Video Viral Khabar Viral Elephant Video Viral Khabar Today elephant video Wildlife Video Today elephant video viral Baby Elephant Video elephant videos Wildlife Video Viral Viral Khabar Update elephant video attacking elephant video trending Lion and Elephant Video
Advertisment