/newsnation/media/media_files/2025/09/19/viral-news-2-2025-09-19-20-22-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है. वीडियो में एक छोटा बच्चा, एक महिला और एक युवक हाथों में पोस्टर लिए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बच्चा खुद को दीपक सोनी बताते हुए कहता है कि वह लापता हर्षिता सोनी का भाई है.
एक साल से गायब है बच्ची
बच्चा कैमरे के सामने रोते हुए कहता है कि उसकी बहन 29 सितंबर 2024 से लापता है और अब तक घर नहीं लौटी है. उसने बताया कि परिवार लंबे समय से पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
बच्चे ने कहा, "हमने आज भी आईजी ऑफिस के बाहर धरना दे रखा है. हमारी दीदी अभी तक नहीं मिली. हम हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन कोई हमारी मदद नहीं कर रहा है. कृपया हमारी मदद कीजिए." वीडियो में दिखाई दे रहे पोस्टर पर साफ तौर पर लिखा है कि हर्षिता सोनी हिसार जिले से लापता हुई है. परिवार के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
लगातार जारी है धरना
परिजनों के पोस्टर के मुताबिक, उनकी बेटी को गायब हुए लगभग एक साल पूरा होने को है, लेकिन पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. इसी कारण परिवार को आईजी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठना पड़ा.
वायरल वीडियो ने खींचा ध्यान
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. कई लोग बच्चें की अपील देखकर भावुक हो गए और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. आम लोगों का कहना है कि किसी परिवार की बच्ची इतने लंबे समय से लापता हो और पुलिस अब तक खाली हाथ हो, यह बेहद चिंता की बात है.
प्रशासन से उम्मीद
परिवार का कहना है कि उनकी अंतिम उम्मीद प्रशासन और सरकार से है. वे चाहते हैं कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और हर्षिता को जल्द से जल्द ढूंढ निकाला जाए. फिलहाल, यह वीडियो न सिर्फ हिसार बल्कि पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि सरकार और पुलिस को परिवार के दुख को समझते हुए तुरंत कदम उठाना चाहिए ताकि एक बहन अपने घर सुरक्षित लौट सके.
🚨 बच्चे की भावुक अपील एक साल हो गए बहन अभी तक नहीं मिली
— Ramesh Tiwari (@rameshofficial0) September 18, 2025
क्या पुलिस इतनी सुस्त है कि एक साल में एक लड़की नहीं ढूंढ पाई ? 16 साल की हर्षिता सोनी हिसार से लापता है जिसे एक साल होने को आया
सभी रिपोस्ट कर छोटे भाई की मदद करे हरियाणा सरकार से सवाल करे ? pic.twitter.com/8vqR4WfmrB
ये भी पढ़ें- अगर तुमने मुझसे शादी नहीं की तो मैं जान दे दूंगी,” बॉयफ्रेंड के सामने महिला ने दी धमकी