“अगर तुमने मुझसे शादी नहीं की तो मैं जान दे दूंगी,” बॉयफ्रेंड के सामने महिला ने दी धमकी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला युवक को धमका रही होती है. महिला कहती है कि अगर तुम मेरे से शादी नहीं करोगे तो जान दे दूंगी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला युवक को धमका रही होती है. महिला कहती है कि अगर तुम मेरे से शादी नहीं करोगे तो जान दे दूंगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (24)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो चौंकाने वाले होते हैं और लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने बॉयफ्रेंड के सामने सुसाइड करने की धमकी देती हुई नजर आ रही है.

Advertisment

मैं जान दे दूंगी

वायरल वीडियो में एक महिला और एक युवक दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि दोनों कपल हैं. वीडियो में महिला कहती है, “अगर तुमने मुझसे शादी नहीं की तो मैं जान दे दूंगी.” महिला का आरोप है कि युवक ने उसके साथ रहने और शादी का वादा किया था, लेकिन अब उसे छोड़कर दूसरी लड़की के साथ जा रहा है.

मजबूरन महिला के बातों को मानता है

वीडियो में महिला आगे कहती है कि मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया और अब मुझे छोड़ रहे हो. इस दौरान युवक काफी डरा हुआ नजर आता है और मजबूरन महिला की बातों पर हामी भरता है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर दिखा विशालकाय ब्लैक कोबरा, देख लोगों ने कहा- "इतने बड़े भी होते हैं क्या"

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. कई लोग युवक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने शादी का झांसा देकर महिला को धोखा दिया होगा. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि ऐसे मामलों में महिलाएं भी गलत करती हैं और निजी रिश्तों को सार्वजनिक करके दबाव बनाती हैं. कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो लोगों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है और इस पर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है.

ये भी पढ़ें- चीनी महिला से छेड़खानी करते पकड़ा गया पाकिस्तानी युवक, हाथ जोड़कर मांगी माफी

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi
Advertisment