सड़क पर दिखा विशालकाय ब्लैक कोबरा, देख लोगों ने कहा- "इतने बड़े भी होते हैं क्या"

सोशल मीडिया पर एक विशाल सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सांप इतना बड़ा होता है, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं.

सोशल मीडिया पर एक विशाल सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सांप इतना बड़ा होता है, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral black cobra snake

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दहशत और हैरानी दोनों में डाल दिया है. इस वीडियो में सड़क पर एक विशालकाय काले रंग का सांप दिखाई देता है. यह सांप आकार में इतना बड़ा है कि वीडियो में उसका आधा हिस्सा सड़क के बराबर फैला हुआ नजर आता है.

Advertisment

अचानक सांप हो जाता है हमलावर

लोगों का कहना है कि यह कोई साधारण सांप नहीं बल्कि ब्लैक कोबरा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही सांप तेजी से आगे बढ़ रहा होता है, अचानक पीछे मुड़कर उसने अपना फन फैला लिया. फन फैलाने का यह नजारा अपने आप में बेहद खतरनाक और डराने वाला था. आमतौर पर कोबरा तभी फन फैलाता है जब उसे खतरा महसूस होता है या कोई उसके करीब पहुंच जाए.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस अनोखे दृश्य को देखने के बाद राहगीरों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कई लोगों ने कहा कि यह सांप बेहद विषैला और खतरनाक है, इसलिए ऐसे में इससे दूरी बनाकर रहना ही सुरक्षित है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रकृति में इन जीवों का भी उतना ही अधिकार है जितना इंसानों का, इसलिए इन्हें नुकसान पहुंचाने की बजाय इन्हें सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जाना चाहिए.

कोबरा ही निकालते हैं ऐसे फन? 

वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सांप का आकार काफी बड़ा है और उसकी चाल-ढाल से ही लोग समझ गए कि यह साधारण प्रजाति का नहीं बल्कि कोबरा सांप है. इसकी चमकदार काली त्वचा और फन फैलाने की स्टाइल ने इसे और भी खतरनाक बना दिया.

कितने खतरनाक होते हैं कोबरा? 

बता दें कि ब्लैक कोबरा सांप भारत के कई इलाकों में पाया जाता है और यह बेहद जहरीला होता है. इसकी एक काट इंसान की जान भी ले सकती है. यही कारण है कि जब भी कोबरा सामने आता है, लोग डर जाते हैं. सांप कभी बिना वजह हमला नहीं करता. अगर इंसान दूरी बनाए रखे तो यह चुपचाप अपने रास्ते निकल जाता है.

ये भी पढ़ें- नीले रंग के अजीबोगरीब घड़ियाल का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

Viral News Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news Viral Khabar Update Sanp Ka Video
Advertisment