नीले रंग के अजीबोगरीब घड़ियाल का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नीला घड़ियाल नजर आ रहा है. इस घड़ियाल को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नीला घड़ियाल नजर आ रहा है. इस घड़ियाल को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video strange video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक अजीबोगरीब घड़ियाल नजर आ रहा है, जिसका रंग हल्का नीला दिखाई देता है. आमतौर पर घड़ियाल का रंग हरा या भूरा होता है, लेकिन इस वीडियो में उसका नीला रंग सभी को चौंका रहा है.

ये है अजीबोगरीब जानवर

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ के पानी से भरी सड़क पर यह घड़ियाल धीरे-धीरे चलता हुआ नजर आता है. कैमरा जैसे ही उस पर फोकस करता है, घड़ियाल भी सीधा कैमरे की तरफ घूरने लगता है. इस अनोखे पल ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर यह हकीकत है या फिर किसी तरह से स्क्रिप्टेड वीडियो बनाया गया है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि असल में ऐसे नीले रंग के घड़ियाल होते ही नहीं हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ये तो डायनासोर का बुआ का लड़का है.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “लगता है ये किसी दूसरे गोला (प्लानेट) से आया है.”

क्या ये फर्जी वीडियो है? 

कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो एडिट किया गया है और किसी ने इफेक्ट्स डालकर घड़ियाल का रंग बदल दिया है. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि यह कोई और जानवर हो सकता है, जो घड़ियाल जैसा दिखता है.

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है और इसमें दिखाया गया जीव असली घड़ियाल है या किसी तरह से एडिट किया गया फुटेज. फिलहाल, यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ इसे मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ इसे प्रकृति का रहस्य मानकर चौंक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क पर सांप और बाइक सवार की खतरनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment