/newsnation/media/media_files/2025/09/12/viral-cobra-snake-video-2025-09-12-12-29-22.jpg)
वायरल स्नेक वीडियो Photograph: (iG)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लंबा सांप सड़क पार कर रहा होता है. इसी दौरान एक कार और बाइक वहां से गुजर रही होती है. कार तो निकल जाती है, लेकिन बाइक सवार युवक जैसे ही सांप के करीब पहुंचता है, अचानक डर जाता है. वह सांप से बचने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी बाइक का पहिया हल्का सा सांप पर चढ़ जाता है.
सांप पर बाइक चढ़ जाता है
जैसे ही बाइक का पहिया सांप के शरीर को छूता है, सांप अचानक उछल जाता है और फन फैलाकर हमले के लिए तैयार हो जाता है. यह नजारा देखकर बाइक सवार घबरा जाता है और किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश करता है. सड़क पर मौजूद अन्य लोग भी इस घटना को देखकर दंग रह जाते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स ने कहा कि युवक को रुक जाना चाहिए था और सांप को सुरक्षित निकलने देना चाहिए था. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि युवक की जान बाल-बाल बच गई, क्योंकि अगर सांप ने हमला कर दिया होता तो नतीजा खतरनाक हो सकता था.
अक्सर लोग जाते हैं घबरा
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सड़क पर जंगली जीवों से सामना होने पर इंसानों को कैसा व्यवहार करना चाहिए. अक्सर लोग घबराहट में ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिससे खुद की और जानवरों की जान खतरे में पड़ जाती है.
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कभी सड़क पर सांप या कोई अन्य जंगली जानवर मिल जाए, तो तुरंत गाड़ी रोककर सुरक्षित दूरी बना लेनी चाहिए. ऐसा करने से न सिर्फ इंसानों की सुरक्षा बनी रहती है बल्कि जंगली जीव भी बिना डर और खतरे के अपने रास्ते निकल जाते हैं.
लाखों लोगों ने देख लिया है वीडियो
फिलहाल, इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं. यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि प्रकृति और उसके जीवों के साथ तालमेल बिठाना हमारी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- क्या इतना लंबा भी होता है सांप, देखकर भी नहीं होगा यकीन