क्या इतना लंबा भी होता है सांप, देखकर भी नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप देखा जा सकता है. इस सांप को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप देखा जा सकता है. इस सांप को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral snake

अजगर का वीडियो वायरल Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बेहद लंबा सांप आराम से सड़क पार कर रहा है. रात का समय है और गाड़ियों की हेडलाइट्स में उसकी विशालकाय काया नजर आती है. वीडियो देखकर यही लगता है कि यह कोई साधारण सांप नहीं, बल्कि अजगर है जिसकी लंबाई करीब 15 फीट से भी ज्यादा बताई जा रही है.

क्या इतना लंबा हो सकता है सांप? 

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप धीरे-धीरे सड़क पर सरकता हुआ आगे बढ़ रहा है. उसकी लम्बाई इतनी है कि पूरी सड़क मानो उसके शरीर से भर गई हो. आसपास मौजूद लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं. अंधेरे में गाड़ियों की रौशनी पड़ते ही अजगर की चमकती त्वचा और भी साफ नजर आती है, जिससे यह और भी खौफनाक लगने लगता है.

आखिर कहां का है ये वीडियो?

इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का है. हालांकि, अभी तक इस दावे की कोई पुष्टि नहीं हुई है. न्यूज नेशन जैसे मीडिया संस्थानों ने भी साफ कर दिया है कि वे इस वीडियो की सत्यता की गारंटी नहीं लेते. यानी यह कहना मुश्किल है कि सांप वाकई देहरादून में देखा गया या फिर यह वीडियो कहीं और का है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

फिर भी, वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं और लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे “नेशनल ज्योग्राफिक” वाला सीन बता रहे हैं तो कुछ इसे देखकर घबराहट जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि “देहरादून घूमने का अब मन बदल गया.”

जंगलों और पहाड़ी इलाकों में अजगर का दिखना कोई नई बात नहीं है, लेकिन खुलेआम सड़क पर उसका इस तरह निकल आना लोगों के लिए चौंकाने वाला है. फिलहाल, वीडियो कहां का है यह तो स्पष्ट नहीं, लेकिन इसने इंटरनेट पर हलचल जरूर मचा दी है.

ये भी पढ़ें- भैंसों के झुंड में फंसा शेर, जंगल के राजा की निकाल दी सारी हेकड़ी

Viral Python Video python video viral python videos Python Video Sanp Ka Video
Advertisment