/newsnation/media/media_files/2025/09/10/wildlife-video-viral-2025-09-10-19-27-27.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. कई बार ऐसे क्लिप सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद भरोसा ही नहीं होता कि यह सच हो सकता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं.
एक भैंसे ने निकाल दी हेकड़ी
वीडियो में नजर आता है कि भैंसों का एक बड़ा झुंड किसी खुले इलाके में मौजूद है. तभी अचानक एक शेर वहां पहुंचता है और उन पर हमला करने की कोशिश करता है. लेकिन नजारा कुछ और ही निकलता है. वीडियो में साफ दिखता है कि भैंसों ने शेर को घेर लिया और एक भैंसा उस पर जोरदार हमला कर देता है. यहां तक कि शेर जमीन पर गिरकर बुरी तरह से तड़पता हुआ दिखाई देता है.
ये मोमेंट देख हर कोई हुआ हैरान
यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए. जंगल में अक्सर शेर को ‘किंग ऑफ जंगल’ यानी सबसे ताकतवर शिकारी कहा जाता है. लेकिन इस वीडियो में शेर असहाय नजर आता है और भैंसों के झुंड के सामने बिल्कुल कमजोर पड़ जाता है. कई दर्शकों ने इसे देखकर कहा कि शायद यह वन्यजीवन का सबसे अनोखा पल है.
तो क्या रियल वीडियो नहीं था?
हालांकि, जब वीडियो को ध्यान से देखा गया और एक्सपर्ट्स ने इसकी जांच की, तो सामने आया कि यह असलियत नहीं है. दरअसल, यह पूरा वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है. एडिटिंग और टेक्नोलॉजी के जरिए इसे इतना असली जैसा दिखाया गया कि लोग धोखा खा बैठे.
आए दिन आते हैं ऐसे वीडियो
आजकल एआई से तैयार किए गए कंटेंट की बाढ़ आई हुई है. कई बार ये वीडियो इतने वास्तविक लगते हैं कि असली और नकली में फर्क करना बेहद मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि यह वीडियो भी लाखों लोगों को गच्चा दे गया. सोशल मीडिया पर इसे देखने वालों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने कहा कि “भैंसों का पलड़ा भारी है,” तो किसी ने लिखा, “एआई ने शेर की भी इज़्ज़त नहीं छोड़ी.”
यह मामला एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि हमें इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज पर आंख मूंदकर यकीन नहीं करना चाहिए. तकनीक जहां मनोरंजन और जानकारी का बड़ा जरिया है, वहीं यह सच और झूठ के बीच की रेखा को भी धुंधला कर रही है.
ये भी पढ़ें- क्या मगरमच्छ इतने बड़े होते हैं? जंगल से वीडियो सामने आया