/newsnation/media/media_files/2025/09/19/pakistani-man-harrased-2025-09-19-15-44-56.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बैंकॉक एयरपोर्ट का है, जहां एक पाकिस्तानी युवक ने चीनी महिला के साथ बदसलूकी की. महिला को जैसे ही इस हरकत का अंदेशा हुआ, उसने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर क्लास लगाना स्टार्ट कर दिया.
गुस्से में दिखती है चीनी महिला
वायरल क्लिप में साफ दिखाई देता है कि एक चीनी महिला गुस्से में पाकिस्तानी व्यक्ति से सवाल कर रही है कि उसने ऐसी हरकत करने की हिम्मत कैसे की. आरोपी युवक हाथ जोड़कर लगातार माफी मांगते हुए नजर आता है. बावजूद इसके महिला रुकती नहीं है और बार-बार उसे डांटती रहती है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला ने पुलिस को कॉल कर दी. पुलिस के सामने भी युवक झुककर बार-बार माफी मांगता है. पूछताछ के दौरान वह अपना नाम "राज अली" बताता है.
वीडियो देख भड़क गए लोग
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि महिला ने साहस दिखाते हुए सही काम किया. वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर सार्वजनिक जगहों पर महिलाएं कब तक असुरक्षित महसूस करती रहेंगी.
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसकी स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है कि घटना वास्तव में बैंकॉक एयरपोर्ट की ही है. कई यूजर्स का दावा है कि यह मामला हाल ही का है, लेकिन स्थानीय प्रशासन या किसी आधिकारिक स्रोत से इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
नसीहत बन गया मामला
यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि महिलाओं को ऐसी परिस्थितियों में चुप नहीं रहना चाहिए, बल्कि आरोपी को बेनकाब करना जरूरी है.
A Pakistani man har*ss*d a Chinese woman at Bangkok airport🇵🇰 pic.twitter.com/UPHy2JDRYJ
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) September 19, 2025
ये भी पढ़ें- सड़क पर दिखा विशालकाय ब्लैक कोबरा, देख लोगों ने कहा- "इतने बड़े भी होते हैं क्या"