/newsnation/media/media_files/2025/07/06/crime-2025-07-06-00-01-40.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Crime News: यूपी के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात हुई. गांव शरीफपुर निवासी एक निजी स्कूल की शिक्षिका भावना पर स्कूटी सवार युवक ने रास्ते में एसिड फेंककर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से शिक्षिका बुरी तरह झुलस गई और मौके पर चीखने-चिल्लाने लगी. आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया.
चेहरा और पेट झुलसा
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग पीड़िता को घर लाए और परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर राजेश ने बताया कि शिक्षिका के करीब 30 प्रतिशत शरीर पर एसिड का असर हुआ है. सबसे ज्यादा चेहरा और पेट झुलसा है. गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है.
शादी से पहले टूटा खुशियों का सपना
परिजनों ने बताया कि शिक्षिका की शादी दो महीने बाद तय थी और तैयारियां जोरों पर चल रही थीं. चाचा विनोद कुमार ने बताया कि भतीजी रोज की तरह स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी हमला हुआ. घटना से परिवार गहरे सदमे में है.
यह भी पढ़ें: Odisha: सड़क किनारे हो रही थी बातचीत, गुस्साए पति ने पत्नी पर किया हमला, गर्दन रेती
पुलिस की जांच तेज
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मीडिया को बताया कि आरोपी का सुराग मिल गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और फॉरेंसिक टीम ने मौके से एसिड से भरी प्लास्टिक की बोतल जब्त की है.
यह भी पढ़ें: विमान के पहिए में छिपकर काबुल से दिल्ली आ गया अफगानिस्तानी किशोर, जानें कैसे बची जान
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि यह हमला किसी केमिकल से किया गया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: पत्नी ने भाइयों संग मिलकर ली पति की जान, कीचड़ के दाग से सुलझ गई गुत्थी
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे बुजुर्ग, छूकर निकल गई मौत, देख लोगों ने कहा- 'भगवान ने बचाया है'