/newsnation/media/media_files/2025/08/10/crime-news-2025-08-10-17-07-34.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
UP News: यूपी के अंबेडकरनगर जिले के टांडा इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ. यहां रसूलपुर-मुबारकपुर निवासी अनीस अहमद (40) की हत्या उसकी पत्नी हिना फातिमा ने अपने भाइयों शाहिद और आरिफ के साथ मिलकर कर दी. घटना के पीछे पारिवारिक कलह और अनीस की नशे की आदत प्रमुख वजह बताई जा रही है. पुलिस ने शव बरामद करने के कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.
झील किनारे मिला शव
रविवार सुबह टांडा क्षेत्र के पुंथर झील किनारे ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा. उसके गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था. सूचना पर सीओ शुभम कुमार और इंस्पेक्टर दीपक रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान अनीस अहमद के रूप में हुई. खबर लगते ही मृतक का भाई रईस अहमद और परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे.
नशे की लत बनी विवाद की वजह
जांच में सामने आया कि अनीस लंबे समय से नशे का आदी था. इसी कारण वह पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था तथा नशे के लिए लोगों से रुपये भी उधार लेता था. पति के अत्याचार से परेशान हिना फातिमा करीब 22 दिन पहले अपने चार बच्चों के साथ मायके चली गई थी. पुलिस के अनुसार, इसी नाराजगी और तनाव के चलते हत्या की साजिश रची गई.
ऐसे खुला राज
पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद हिना फातिमा के भाई शाहिद पर शक जताया. उसके पैरों में कीचड़ देखकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह घटना की रात पावर लूम पर था. जब पुलिस ने पावर लूम संचालक से पुष्टि की, तो पता चला कि शाहिद वहां मौजूद नहीं था. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरी सच्चाई उगल दी.
शाहिद ने कबूल किया कि शनिवार की रात अनीस ससुराल आया था और छोटे बेटे समीर को चिप्स दिलाया था. इसी दौरान पत्नी से कहासुनी हो गई. इसके बाद शाहिद, आरिफ और हिना ने मिलकर अनीस को पुंथर झील के पास ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव वहीं छोड़कर लौट आए.
पुलिस ने की कार्रवाई
सीओ शुभम कुमार ने बताया कि हत्या का कारण अनीस की नशे की लत और उससे उपजी पारिवारिक कलह है. पत्नी और उसके भाइयों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. फिलहाल तीनों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल