Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल

Crime News: लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो खुलासा हुआ कि इस हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि मृतक की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक ही शामिल थी.

Crime News: लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो खुलासा हुआ कि इस हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि मृतक की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक ही शामिल थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Anuppur Murder case

Anuppur Murder case Photograph: (social)

Crime News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सकरिया गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. खेत के कुएं से बोरे और कम्बल में लिपटी हुई, रस्सी और साड़ियों से बंधी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव की पहचान 60 वर्षीय भैयालाल रजक के रूप में की है.

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Advertisment

लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो खुलासा हुआ कि इस हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि मृतक की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक ही शामिल थी. उसने अपने प्रेमी लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा और एक मजदूर धीरज कोल के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.

तीन शादियों की कहानी

पुलिस के मुताबिक भैयालाल रजक ने तीन शादियां की थीं. पहली पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद उसने अपनी साली गुड्डी बाई से दूसरी शादी की. लेकिन संतान न होने के कारण भैयालाल ने गुड्डी की छोटी बहन मुन्नी बाई से तीसरी शादी कर ली. इसी दौरान पैतृक जमीन से जुड़े सौदों के सिलसिले में घर आने-जाने वाले दलाल लल्लू से मुन्नी के अवैध संबंध बन गए.

प्रेमी के लिए पति का कत्ल

लल्लू के प्रेम में अंधी हो चुकी मुन्नी ने पति से छुटकारा पाने का मन बना लिया. पुलिस के अनुसार 30 अगस्त की रात लल्लू और उसका साथी धीरज, मुन्नी के इशारे पर भैयालाल के घर पहुंचे. जब भैयालाल सो रहा था, तभी दोनों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया. वारदात के बाद शव को बोरे और कम्बल में लपेटकर रस्सी व साड़ियों से बांधा गया और घर के पीछे स्थित कुएं में फेंक दिया गया.

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

पुलिस ने कुएं को खाली करवाकर शव और मृतक का मोबाइल बरामद किया. जांच आगे बढ़ी तो पूरे हत्याकांड की परतें खुल गईं. अनूपपुर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी मुन्नी बाई, उसके प्रेमी लल्लू और साथी धीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में पति की हत्या कर घर में दफना दिया था शव, 13 दिन बाद हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें: दुमका में घर पर हमला कर बुजुर्ग दंपति की हत्या, दो बेटियों को भी जख्मी किया

Crime news MP Crime news in hindi MP Crime news Anuppur MP News Hindi MP News state news state News in Hindi
Advertisment