Himachal News: हिमाचल की राजधानी शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. शनिवार शाम को रावला क्यार-बघेड़ी संपर्क सड़क पर एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता और बेटी भी शामिल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
हादसे की सूचना से इलाके में मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार शाम करीब पांच बजे हुआ. बताया जा रहा है कि कार रावला क्यार-बघेड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट नीचे खाई में जा गिरी. खाई में गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
राहत कार्य में जुटे स्थानीय लोग और पुलिस
सूचना मिलते ही कोटखाई पुलिस टीम और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. कार में तीन लोग सवार थे. रेस्क्यू के दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया.
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शालू पुत्री प्रमोद, प्रमोद पुत्र हीरूराम दोनों निवासी गांव बड़ोन, तहसील कोटखाई और कृष्ण पुत्र बालकू निवासी गांव कोटला, डाकघर हिमरी, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के रूप में हुई है. शालू और प्रमोद के बीच पिता-बेटी का रिश्ता था.
हादसे का कारण अब तक अज्ञात
फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सड़क पर फिसलन या तकनीकी खराबी के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी हो सकती है. कोटखाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
क्षेत्र में शोक की लहर
एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से गांव बड़ोन में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: Himachal Crime News: नकली सोने के गहने देकर 15 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Shimla Agreement : क्या है शिमला समझौता? पाकिस्तान इसे रद्द करने की दे रहा धमकी, यह है वजह