Himachal Crime News: नकली सोने के गहने देकर 15 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Hamirpur: पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रेस कर पकड़ा. उन्हें हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया है.

Hamirpur: पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रेस कर पकड़ा. उन्हें हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
hamirpur fraud case

demo image

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नकली सोने के गहने देकर ठगी करने के मामले का खुलासा हुआ है. थाना नादौन के अंतर्गत पुलिस ने इस ठगी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की पहचान बबलू पुत्र जेठिया निवासी देवलोदा रावणपांडा, तहसील बलई, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) और देवी पत्नी देवा निवासी आकाश बिहार, गली नंबर 4, चंचल पार्क, दिल्ली के रूप में हुई है.

Advertisment

पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रेस कर पकड़ा. उन्हें हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ऐसे सामने आया ठगी का मामला

यह ठगी का मामला गांव कोट के निवासी करतार चंद की शिकायत पर सामने आया. शिकायतकर्ता ने 5 जून को नादौन थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोगों ने उसे असली सोना दिखाकर विश्वास में लिया और फिर नकली गहने देकर 15 लाख रुपये की ठगी की.

आरोपियों ने पहले शिकायतकर्ता से घी खरीदा और फिर दावा किया कि उन्हें खेत में सोना मिला है जिसे वे बहन की शादी के लिए बेच रहे हैं. उन्होंने उसे दो मनके दिए और कहा कि पहले सुनार से चेक करवा ले. सुनार से जांच करवाने पर वे मनके असली पाए गए, जिससे शिकायतकर्ता को भरोसा हो गया.

नकली निकले माला के मनके

बाद में आरोपी नादौन में शिकायतकर्ता से मिले, जहां एक महिला और एक अन्य व्यक्ति भी उनके साथ थे. उन्होंने एक पूरी माला शिकायतकर्ता को दी और बदले में 15 लाख रुपये ले लिए. जब शिकायतकर्ता ने उस माला के मनके दोबारा जांच करवाए, तो वे नकली निकले और उसमें किसी अन्य धातु का उपयोग किया गया था.

मामले पर आया एसपी का बयान

एसपी भगत सिंह ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में ठोस साक्ष्य मिले हैं और जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह अन्य राज्यों में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

यह भी पढ़ें: Himachal News: बिलासपुर में 14 साल की लड़की की सांप के काटने से मौत, परिवार में पसरा मातम

Himachal News Hamirpur News state news state News in Hindi
      
Advertisment