/newsnation/media/media_files/2025/09/24/crime-news-1-2025-09-24-17-22-14.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Crime News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के लुदरेड गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जबकि पुलिस ने आरोपी सुखबिंदर को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार सुबह करीब 8 बजे मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान उनके भतीजे ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. दोनों के बीच कहासुनी हुई और अचानक भतीजे ने चाकू से तीन वार कर दिए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल अशोक कुमार को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पारिवारिक विवाद बना कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या के पीछे जमीनी विवाद कारण था. हाल ही में अशोक कुमार ने सरकारी योजना के तहत नया मकान बनाया था और वह अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ वहीं रह रहे थे. इधर, आरोपी परिवार को भी हाल ही में फोरलेन परियोजना में जमीन जाने पर मुआवजा मिला था, जिसे लेकर भी विवाद की स्थिति बनी हुई थी.
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में बेटे ने पिता की हत्या, बांदा में सनसनी
पुलिस ने दबोचा आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुखबिंदर अपने घर चला गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: UP News: दावत न देना पड़ गया भारी, प्रधान के पति ने युवक की गोली मारकर ली जान
गांव में दहशत का माहौल
इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. लोग हैरान हैं कि आपसी विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में बदल गया. ग्रामीणों का कहना है कि अशोक कुमार परिवार का सहारा थे और उनकी मौत से घर पर संकट आ गया है.
यह भी पढ़ें: Crime News: जिस घर में बजनी थी शहनाई, वहां मच गई चीख-पुकार; शादी के दो महीने पहले ही शिक्षिका पर एसिड अटैक
यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह में पुलिस पर पथराव, गाड़ियां तोड़ी, छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने की हिंसा