UP News: दावत न देना पड़ गया भारी, प्रधान के पति ने युवक की गोली मारकर ली जान

Shahjahanpur: नाच-गाना और मेहमानों की भीड़ के बीच अचानक प्रधान के पति के बेटे धर्मेंद्र वर्मा और धीरेंद्र वर्मा घर में घुस आए. उन्होंने महिलाओं से छेड़खानी शुरू कर दी.

Shahjahanpur: नाच-गाना और मेहमानों की भीड़ के बीच अचानक प्रधान के पति के बेटे धर्मेंद्र वर्मा और धीरेंद्र वर्मा घर में घुस आए. उन्होंने महिलाओं से छेड़खानी शुरू कर दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shahjahanpur murder case

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात नामकरण की दावत के बीच बड़ा विवाद खून-खराबे में बदल गया. यहां 24 वर्षीय युवक की प्रधान के पति सुखदेव ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है कि ये वारदात इसलिए हुई क्योंकि मृतक के परिवार ने दावत में प्रधान के पति को नहीं बुलाया था.

Advertisment

ये है पूरा वारदात

मृतक के परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात घर पर पोते के नामकरण संस्कार की दावत चल रही थी. नाच-गाना और मेहमानों की भीड़ के बीच अचानक प्रधान के पति के बेटे धर्मेंद्र वर्मा और धीरेंद्र वर्मा घर में घुस आए. उन्होंने महिलाओं से छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज की और धमकियां देते हुए चले गए.

सीने पर दागी गोली

करीब आधे घंटे बाद दोनों भाई अपने पिता सुखदेव के साथ दोबारा लौटे. आरोप है कि सुखदेव और धीरेंद्र के पास तमंचे थे, जबकि धर्मेंद्र चाकू लेकर आया था. मेहमानों के सामने तीनों ने गाली-गलौज की और युवक अवनीश को पकड़ लिया. इसके बाद प्रधान के पति सुखदेव ने अवनीश के सीने पर तमंचे से गोली दाग दी. युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा.

परिजन और मेहमान तुरंत उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में मातम पसर गया और खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया.

दोनों के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने गोली मारने के बाद भाग रहे सुखदेव को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घायल हालत में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, उसके दोनों बेटे तमंचे से फायरिंग करते हुए फरार हो गए. मृतक के पिता ने प्रधान पति सुखदेव और उसके दोनों बेटों धीरेंद्र व धर्मेंद्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मामले पर क्या बोले एसपी

एसपी राजेश द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने प्रधान पति को दावत में नहीं बुलाया था, जिससे वह नाराज था. इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Crime News: जिस घर में बजनी थी शहनाई, वहां मच गई चीख-पुकार; शादी के दो महीने पहले ही शिक्षिका पर एसिड अटैक

Crime news up crime news in hindi shahjahanpur up Crime news UP News state news state News in Hindi
Advertisment