शराब के नशे में बेटे ने पिता की हत्या, बांदा में सनसनी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही पिता की दरांती से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही पिता की दरांती से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
madhubani kidnapping and murder case

क्राइम न्यूज Photograph: (Freepik)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां शुक्रवार को एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही पिता की दरांती से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

शराब पीकर किया मारपीट

नरैनी के सर्किल ऑफिसर कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना घाज़ीपुर गांव की है. आरोपी की पहचान अनिल निषाद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, अनिल शराब के नशे में अपने पिता बब्बू निषाद (45) से झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान गुस्से में आकर उसने दरांती से कई बार हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हमले में बब्बू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके हाथ और पेट पर गहरे घाव आए. पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि नशे की वजह से आए दिन हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह घटना एक बार फिर शराब के दुष्प्रभाव और पारिवारिक कलह की भयावह तस्वीर सामने लाती है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में काम करता था पति, वाइफ के नाम पर खरीदता था जमीन, फिर क्या हुआ पत्नी हो गई रफ्फू चक्कर

ये भी पढ़ें- UP: यहां महिलाएं खेत-खलिहान जाने से डर रहीं, न्यूड गैंग का है खौफ

Crime news Banda News Banda News in hindi
Advertisment