UP: यहां महिलाएं खेत-खलिहान जाने से डर रहीं, न्यूड गैंग का है खौफ

Meerut Nude Gang: महिला ने हिम्मत दिखाकर आरोपी को लात मारी और शोर मचाया, जिसके बाद बदमाश भाग निकला. गांव की अन्य महिलाओं का भी कहना है कि उन्होंने रात में खेतों में ऐसे लोगों को घूमते देखा है.

Meerut Nude Gang: महिला ने हिम्मत दिखाकर आरोपी को लात मारी और शोर मचाया, जिसके बाद बदमाश भाग निकला. गांव की अन्य महिलाओं का भी कहना है कि उन्होंने रात में खेतों में ऐसे लोगों को घूमते देखा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Meerut nude gang

Meerut nude gang Photograph: (NN)

Meerut Nude Gang: मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के भराला गांव और आसपास के इलाकों में पिछले 15 दिनों से महिलाओं के बीच दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि एक गिरोह रात के अंधेरे या सुनसान जगहों पर महिलाओं को अकेला पाकर गन्ने के खेतों में खींचने की कोशिश करता है. खास बात यह है कि बदमाश कपड़े नहीं पहनते, केवल चेहरा कपड़े से ढका होता है. इस कारण लोगों ने इसे ‘न्यूड गैंग’ का नाम दिया है.

महिलाओं ने छोड़ा खेतों में जाना

Advertisment

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि इस गिरोह की हरकतों के चलते वे खेत-खलिहान में अकेले जाना बंद कर चुकी हैं. कई महिलाएं समूह में ही खेतों में जाती हैं और अपने पास बचाव के लिए लकड़ी या औजार रखती हैं. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बदमाश अचानक पीछे से आकर हमला करते हैं और धमकी देते हैं कि विरोध करने पर गोली मार देंगे.

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान

25 अगस्त को एक महिला पर हमला हुआ. उसने बताया कि आरोपी लंबा-पतला युवक था, उम्र करीब 25 साल के आसपास रही होगी और उसके लंबे बाल थे. महिला ने हिम्मत दिखाकर आरोपी को लात मारी और शोर मचाया, जिसके बाद बदमाश भाग निकला. गांव की अन्य महिलाओं का भी कहना है कि उन्होंने रात में खेतों में ऐसे लोगों को घूमते देखा है.

नशे में हो सकते हैं आरोपी

गांव की कई महिलाओं का मानना है कि ये बदमाश नशे में रहते हैं. बिना नशे के कोई व्यक्ति कपड़े उतारकर गन्ने के घने खेतों में छिप नहीं सकता. गन्ने की ऊंचाई 8 से 10 फुट तक होती है, जिससे अंदर घुसने पर किसी का दिखाई देना मुश्किल हो जाता है.

पुलिस की बढ़ी सख्ती

गांव में पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की टीमें तैनात हैं. महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में निगरानी के लिए लगाया गया है. लगातार गश्त की जा रही है और ड्रोन से भी इलाके पर नजर रखी जा रही है. बावजूद इसके अब तक पुलिस को गिरोह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

गांव के प्रधान का बयान

गांव के प्रधान का कहना है कि यह हरकत गांव के किसी व्यक्ति की नहीं हो सकती. ग्रामीण एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. उनका मानना है कि बाहर से आए सिरफिरे या अपराधी इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

सवाल बरकरार

दिल्ली से महज 40 किलोमीटर दूर इस तरह के गैंग का सक्रिय होना बड़ा सवाल खड़ा करता है. पुलिस पर दबाव है कि जल्द से जल्द इस गिरोह की असलियत सामने लाए, ताकि महिलाएं फिर से सुरक्षित माहौल में खेतों और कामकाज के लिए बाहर जा सकें.

यह भी पढ़ें: Crime News: 52 साल की महिला को हुआ 25 साल के युवक से इश्क, फिर हुआ लव स्टोरी का भयानक अंत

up meerut news meerut news in hindi crime meerut news meerut news UP News state news state News in Hindi
Advertisment