दिल्ली में काम करता था पति, वाइफ के नाम पर खरीदता था जमीन, फिर क्या हुआ पत्नी हो गई रफ्फू चक्कर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. 52 साल की एक महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर भाग गई.

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. 52 साल की एक महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर भाग गई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral image

क्राइम न्यूज Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. खेड़ा जलालपुर गांव की 52 वर्षीय नीलम अपने पति ओमपाल और बच्चों को छोड़कर 32 वर्षीय प्रेमी पप्पू के साथ फरार हो गई. नीलम अपने साथ घर के गहने, जमीन के कागजात और नकदी के अलावा 10 साल की छोटी बेटी अंजलि को भी ले गई.

पत्नी के नाम पर लिया था जमीन

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, ओमपाल दिल्ली में नौकरी करता है और वहीं से परिवार का खर्च चलाता था. नीलम और ओमपाल की शादी को 32 साल हो चुके हैं और उनके 9 बच्चे हैं, जिनमें से कई की शादी भी हो गई है. ओमपाल ने पत्नी नीलम के नाम पर करीब 3.5 बीघा जमीन भी खरीदी थी, जिसकी कीमत 15 से 18 लाख रुपये बताई जा रही है.

चली गई गंगा में डूबने

घटना 22 जून 2025 को शुरू हुई, जब नीलम अचानक घर से निकली और बच्चों से कहा कि वह गंगा में डूबने जा रही है. लेकिन बाद में पता चला कि वह पप्पू के साथ कासगंज जिले में छिपी हुई है. पुलिस ने अगस्त में नीलम को बरामद कर परिवार के हवाले किया, उस समय उसने वादा किया कि अब ऐसा कदम नहीं उठाएगी.

फिर से गई भाग

हालांकि, 2 सितंबर को नीलम दोबारा पप्पू के साथ चली गई और इस बार अपनी छोटी बेटी को भी साथ ले गई. इसके बाद ओमपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पप्पू व उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

कोर्ट ने महिला को किया सम्मान

10 सितंबर को नीलम थाने पहुंची और कोर्ट में पेश हुई. अदालत में उसने साफ कहा कि वह पप्पू के साथ रहना चाहती है. कोर्ट ने महिला की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे पप्पू के साथ रहने की अनुमति दे दी.

मेरी बेटी को लौटा दे

ओमपाल का कहना है कि उसने पत्नी को बहुत समझाया कि वह घर लौट आए, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया. ओमपाल ने दुख जताया कि उसकी पत्नी न केवल घर और संपत्ति छोड़ गई, बल्कि अपनी छोटी बेटी को भी साथ ले गई. उसका कहना है कि बेटी का रहना उस माहौल में ठीक नहीं है और वह अपनी जमीन और बेटी वापस चाहता है. 

ये भी पढ़ें- UP News: खुदाई में मिला 100 साल पुराना अंग्रेजों का भाप से चलने वाला ट्रैक्टर, देखिए तस्वीरें

Badaun Badaun News badaun district news badaun case Badaun Crime News Crime news Uttar Pradesh
Advertisment