UP News: खुदाई में मिला 100 साल पुराना अंग्रेजों का भाप से चलने वाला ट्रैक्टर, देखिए तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के बरेली में खुदाई के दौरान अंग्रेजों के जमाने का करीब 100 साल पुराना भाप से चलने वाला ट्रैक्टर मिला है. अब इस ऐतिहासिक धरोहर को साफ-सुथरा कर प्रदर्शनी में लगाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के बरेली में खुदाई के दौरान अंग्रेजों के जमाने का करीब 100 साल पुराना भाप से चलने वाला ट्रैक्टर मिला है. अब इस ऐतिहासिक धरोहर को साफ-सुथरा कर प्रदर्शनी में लगाया जाएगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
100 year old Tractor

UP: 100-year old Tractor Found Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाली खोज सामने आई है. रुहेलखंड नगर खंड विभाग की खुदाई के दौरान अंग्रेजों के जमाने का करीब 100 साल पुराना भाप से चलने वाला ट्रैक्टर मिला है. यह ट्रैक्टर घास-फूस और झाड़ियों के नीचे दबा हुआ था. आपको बता दें कि अंग्रेजी हुकूमत के समय इसका इस्तेमाल खेतों की जुताई, नहर बनाने और भारी सामान ढोने के काम में किया जाता था. जानकारी के अनुसार, अंग्रेज उस दौर में ऐसे सिर्फ 8 ट्रैक्टर भारत लाए थे और यह उन्हीं में से एक है.

असिस्टेंट इंजीनियर ने की पहचान

Advertisment

नगर खंड-3 के सहायक अभियंता अजीत कुमार ने सबसे पहले इस लोहे की आकृति को देखा. पहले लगा कि यह कोई कबाड़ है, लेकिन पास जाकर पता चला कि यह भाप से चलने वाला असली ट्रैक्टर है. इसकी जानकारी तत्कालीन अधिशासी अभियंता नवीन कुमार को दी गई. हालांकि, विभागीय तबादले के चलते मामला आगे नहीं बढ़ पाया.

नए अधिशासी अभियंता ने निकाला बाहर

बाद में जब नए अधिशासी अभियंता सर्वेश चंद्र सिंह ने पदभार संभाला तो उन्होंने खुदाई की अनुमति दी. क्रेन की मदद से मिट्टी और झाड़ियों को हटाकर इस दुर्लभ ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. अधीक्षण अभियंता त्रयंबक त्रिपाठी और अधिशासी अभियंता सर्वेश चंद्र सिंह ने पुष्टि की कि यह अंग्रेजों का भाप से चलने वाला ट्रैक्टर है.

अब बनेगा प्रदर्शनी की शान

अधिकारियों का कहना है कि उस दौर में यह ट्रैक्टर गेहूं की गहरी जुताई, अनाज की थ्रेशिंग और नहर-सड़क निर्माण में अहम भूमिका निभाता था. फिलहाल योजना है कि इस ऐतिहासिक धरोहर की साफ-सफाई और रंग-रोगन किया जाएगा. इसके बाद इसे कैंट स्थित नहर विभाग के निरीक्षण भवन में प्रदर्शनी के तौर पर रखा जाएगा, ताकि लोग भी इस दुर्लभ खोज को देख सकें.


यह भी पढ़ें- UP News: समोसे न लाना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने परिजनों को बुलाकर पिटवाया, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, सभी शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

100 year old Tractor Found in UP Photos of 100 year old Tractor uttar pradesh news today Latest UP News in Hindi Uttar Pradesh news hindi UP News
Advertisment