उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह उसके लिए गरम-गरम समोसे नहीं ला पाया.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने सिर्फ इसलिए अपने पति की पिटाई कर दी क्योंकि वह उसके लिए समोसा नहीं ला पाया. मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने मायके पक्ष के लोगों को बुला लिया और उन्होंने पति व उसके परिवार की जमकर पिटाई कर दी. इस विवाद में कई लोग घायल हुए और मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग मजाकिया कमेंट कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवंतापुर निवासी शिवम की शादी 22 मई को संगीता से हुई थी. बीते 29 अगस्त को संगीता ने अपने पति से समोसा लाने को कहा. शिवम का कहना है कि उसके पैसे कहीं गिर गए, जिसके कारण वह समोसे नहीं ला पाया. इसी बात पर पत्नी नाराज हो गई और पति से झगड़ा करने लगी. गुस्से में उसने खाना भी नहीं खाया.
रिश्तेदारों ने भी की मारपीट
त्नी ने झगड़े के दौरान अपने मायके पक्ष के कई रिश्तेदारों को बुला लिया. बताया जा रहा है कि उसकी मौसी सरला, विमला, मौसा रामअवतार और धनीराम समेत अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर पति शिवम को पीटा. यही नहीं, शिवम के जीजा रामकरण और मां विजय कुमारी को भी मारा-पीटा गया.
आपको बता दें कि मामले को सुलझाने के लिए गांव के पूर्व प्रधान अवधेश शर्मा के घर पंचायत बुलाई गई. लेकिन यहां भी झगड़ा बढ़ गया और पत्नी के रिश्तेदारों ने शिवम और उसके परिवार पर फिर से हमला कर दिया. इस दौरान बेल्टों से पिटाई की गई, जिसमें शिवम का जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मौसी सरला, विमला, रामअवतार और धनीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायल लोगों का मेडिकल कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मजाकिया टिप्पणियां कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “समोसा भी अब बवाल चीज बन गया है.” वहीं दूसरे ने तंज कसा कि “आजकल दामाद की कीमत समोसे से भी कम हो गई है.” कई लोगों ने पत्नी को “तगड़ी समोसा प्रेमी” बताते हुए मजाक बनाया.
यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में मानसून का ब्रेक, फिर बढ़ेगी गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट
यह भी पढ़ें- Mathura Flood Ground Report: यमुना नदी का पानी मथुरा- वृंदावन में घुसा