/newsnation/media/media_files/2025/03/03/KglHfWfaLBGdB4PwNgZ2.jpg)
UP weather Report Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश में मानसून फिलहाल थमने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा और धूप की तपिश लोगों को परेशान करेगी. इसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा. लेकिन पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 10 सितंबर से दोबारा बादल सक्रिय होंगे और पूर्वी यूपी में बारिश लौट सकती है.
अगले तीन दिन रहेगा गर्म मौसम
आईएमडी ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में रहेंगे. यानी कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोग एक बार फिर एसी और कूलर का सहारा लेने को मजबूर होंगे.
पूर्वी यूपी में तेज धूप
6 सितंबर (शनिवार) को वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, जालौन, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, कासगंज और हरदोई में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. यहां सुबह से ही धूप की तल्खी दिखेगी और दोपहर तक तापमान बढ़ेगा.
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं कानपुर में भी तापमान बढ़ेगा और लोगों को पूरे दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
पश्चिमी यूपी में हल्के बादल और बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक, अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, संभल, अमरोहा, हापुड़, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, नोएडा और गाजियाबाद में आंशिक बादल रहेंगे. यहां हल्की बारिश की संभावना है लेकिन इससे तापमान में खास राहत नहीं मिलेगी.
बाढ़ जैसी स्थिति वाले जिले
इस बीच, यूपी के आगरा, अलीगढ़, बाराबंकी, बस्ती, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, हरदोई, कन्नौज, मथुरा, पीलीभीत, सहारनपुर, संत कबीर नगर और सीतापुर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. यहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- UP Crime News: पति की लाश से लिपटकर रोई, राज खुला तो निकली कातिल
यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, सभी शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा