Nuh Violence: नूंह में पुलिस पर पथराव, गाड़ियां तोड़ी, छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने की हिंसा

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में फिर से पुलिस पर पथराव हो गया. गनीमत रही कि पुलिस को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन पुलिस वालों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में फिर से पुलिस पर पथराव हो गया. गनीमत रही कि पुलिस को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन पुलिस वालों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

File Photo: (AI)

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में फिर से हिंसा हो गई है. दरअसल, नूंह जिले के इदाना गांव में पुलिस ने छापेमारी की, जिस वजह से भारी हंगामा हो गया. शनिवार को पंजाब से आई एक संदिग्ध गाड़ी के वजह से पुलिस ने गांव में छापा मारा था. इसी दौरान, ग्रामीणों ने पुुलिस पर पथराव कर दिया और हवा में फायरिंग की. गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों को कोई चोट नहीं आई, हालांकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. 13 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, इंदाना गांव में पुलिस जब आरोपी आजाद के घर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए. घर की महिलाओं ने पुलिस से बदसलूकी की, जिसके बाद महिला पुलिस ने घर की एक महिला को गिरफ्तार किया. इसी दौरान, गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. आरोपियों में आजाद के साथ-साथ शाहिद और शाहरुख नाम के युवक भी शामिल हैं.

गोलीबारी और पथराव के वजह से हालात बिगड़े

पुलिस के अनुसार, भीड़ ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि हवाई फायरिंग भी की. अचानक स्थिति बिगड़ने की वजह से पुलिस को तुरंत अतिरिक्त बल बुलाना पड़ गया. गांव में तनाव फैल गया है. पथराव और गोलीबारी के बाद हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए यूनुस, शौकीन, नासिर, जावेद, रिहान, हाफिज, अजहारुद्दीन, मुश्ताक, वाजिद, यूसुफ, शाहीना, नजमा और नाइमा को गिरफ्तार कर लिया. गांव में शांति कायम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. बिछोर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर का कहना है कि पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Haryana Nuh violence
Advertisment