/newsnation/media/media_files/2025/04/19/PQYG2QwQ7WqYbnaKreBw.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Nag Temple Fire Broke Out: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की शिंगला पंचायत के शनेरी गांव में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से बना चार मंजिला जाहरू नाग मंदिर अचानक आग की चपेट में आ गया. देखते ही देखते पूरा मंदिर जलकर राख हो गया. यह मंदिर हाल ही में बना था और इसकी प्रतिष्ठा अगले साल अप्रैल में की जानी थी.
ये है पूरा मामला
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना रात करीब 7 बजे की है जब मंदिर परिसर से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं. ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और पानी व बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन लकड़ी से बना होने के कारण आग तेजी से फैल गई. कुछ ही देर में आग ने पूरे मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने ग्रामीणों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक मंदिर पूरी तरह से जल चुका था. आसपास के क्षेत्रों में आग न फैले, इसके लिए स्थानीय लोगों ने रातभर चौकसी रखी.
यह भी पढ़ें: Delhi Fire Broke Out: राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर में लगी भीषण आग, दो की मौत
करीब ढाई करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस भव्य मंदिर के निर्माण में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आई थी. मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अगले साल अप्रैल में की जानी थीं, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया. मंदिर में मौजूद लकड़ी, मूर्तियाँ और सजावट का सामान सब कुछ जल गया.
यह भी पढ़ें: J&K Fire Breaks Out: कठुआ के रिटायर्ड DSP के घर पर लगी आग, चार नाबालिगों सहित छह की मौत; कारण जानकर रहे जाएंगे हैरान
पंचायत प्रधान राज कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से नुकसान का आकलन कर राहत देने की मांग की जाएगी.
यह भी पढ़ें: SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी आग, ICU में भर्ती 6 मरीजों की मौत
यह भी पढ़ें: UP News: बेकरी में बॉयलर फटने से जबरदस्त धमाका, मशीन के परखच्चे उड़े, आग की चपेट में आए 13 लोग झुलसे