/newsnation/media/media_files/2024/11/03/TNHS6J3fM19HKNxqjQg9.jpg)
राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर में लगी भीषण आग
Delhi Fire Broke Out: राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बीती रात कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. आगजली में दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक जब आग लगी तब कमरे में सो रहे थे.
यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा में घुला 'जहर', AQI 500 के पार
कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी आग
अचानक लगी आग की वजह से दोनों कमरे से बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर दुकान में आग लगी तो लगी कैसे.
घटना में दो लोगों की दम घुटने से मौत
आपको बता दें कि दिल्ली के कीर्ति नगर में फर्नीचर की बड़ी मार्केट है. आग लगने की खबर सुनते ही दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट चुकी है कि आखिर आग कैसे लगी? कीर्ति नगर में लकड़ियों के कई गोदाम है. घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी, इसे लेकर जांच शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 2 मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर
कुछ दिन पहले वसंत कुंज में लगी थी आग
कुछ दिन पहले ही दिल्ली के वसंत कुंज में चौथी मंजिल पर एक कमरे में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई थी. वहीं, फ्लैट में रहने वाले तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. अचानक से चौथी मंजिल पर धमाका हुआ था और महज कुछ ही सेकेंड में आग भड़क गई. जिसके बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वहीं, दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.