J&K Fire Breaks Out: कठुआ के रिटायर्ड DSP के घर पर लगी आग, चार नाबालिगों सहित छह की मौत; कारण जानकर रहे जाएंगे हैरान

J&K Fire Breaks Out: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक घर में आग लग गई है. घर एक रिटायर्ड डीएसपी का है. आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

J&K Fire Breaks Out: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक घर में आग लग गई है. घर एक रिटायर्ड डीएसपी का है. आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Jammu Kashmir Kathua Retired DCP House fire many killed news update in hindi

Police Investigating Scene

J&K Fire Breaks Out: जम्मू-कश्मीर से सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई है. यहां एक मकान में आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल से चार बेहोश लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. डॉक्टरों की मानें तो लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. बाकी चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisment

J&K Fire Breaks Out: रिटायर्ट डीएसपी की भी मौत

घटना कठुआ जिले के शिवा नगर की है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, शिवा नगर में स्थित सेवानिवृति डीएमपी अवतार कृष्ण रैना (81) के घर देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी. घर में सो रहे छह लोगों का धूएं से दम घुट गया, जिससे उनके मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. चार लोग बेसुध हैं. जिन्हें अंदर से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी भी शामिल हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- सुबह-सुबह दिल्ली के लोगों के लिए आई बुरी खबर, MCD के इस फैसले से आपके जेब पर पड़े बड़ा असर

J&K Fire Breaks Out: मृतकों में चार तो नाबालिग हैं

जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य सुरिंदर अत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत की वजह दम घुटना है. मृतकों में चार तो नाबालिग हैं. दो नाबालिग की उम्र दो-तीन साल ही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को बहार निकाला जाएगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bad News: सुबह-सुबह इस देश से आई बुरी खबर, नदी में डूबने से 25 लोगों की मौत  

J&K Fire Breaks Out: मृतकों की हुई पहचान

  1. गंगा भगत (17) 
  2. दानिश भगत (15)  
  3. अवतार कृष्ण (81)  
  4. बरखा रैना (25) 
  5. तकाश रैना (03) 
  6. अदविक रैना (04) 

J&K Fire Breaks Out: घायल की हुई पहचान

  1. स्वर्णा कृष्ण (61) 
  2. नीतू भूषण (40) 
  3. अरुण कुमार (15)
  4. केवल कृष्ण (69)

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक छूट रही है कपकपी

national news jammu-kashmir National News In Hindi latest news in Hindi fire breakout latest national news
      
Advertisment