Weather Update: ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक छूट रही है कपकपी

Weather Update: देश के पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में लोग कड़ाके की ठंड से पेरशान हैं.

Weather Update: देश के पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में लोग कड़ाके की ठंड से पेरशान हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Uttarakhand Weather Updates

Weather Update

Weather Update: देश में ठंड शुरू हो चुकी है. कोहरे और शीतलहर से लोग परेशान हैं. पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्य ठंड के साये में हैं. उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. मध्य भारत में भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. मैदानी इलाकों में दिन में तो धूप खिल रही है पर सुबह और सूरज ढलते ही ठंड लग रही है. सड़कों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisment

Weather Update: जम्मू-कश्मीर का ऐसा है हाल

मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट भी जारी किया है. पहाड़ी राज्यों में जम्मू-कश्मीर सबसे ठंडा पहाड़ी राज्य रहा. मंगलवार को श्रीनगर में तापमान-5.3 डिग्री दर्ज की गई. इस सीजन का यह सबसे कम तापमान रहा है. डल झील सहित कश्मीर के विभिन्न जलस्रोत जमने लगे हैं. 

Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में ऐसा है तापमान

हिमाचल के पांपोर के कानीबल में मंगलवार को सबसे कम तापमान -8.5 सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को उत्तराखंड के बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब सहित आसपास की पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के ताबो में भी तापमान -5 से कम हो गया है. मंगलवार को ताबो में -6.4 सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुसमान है कि 23 दिसंबर तक आधे से अधिक प्रदेश में शीतलहर चल सकती है. 

Weather Update: मैदानी राज्यों में भी बढ़ी ठिठुरन

मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है. पंजाब के फरीदकोट में तापमान मंगलवार को शून्य डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, फजिल्का में 0.9 डिग्री और पठानकोट में 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. पंजाब में 23 दिसंबर तक शीतलहर चलने की उम्मीद है. यहां ठंड का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा भी पंजाब की तरह ही ठंड भरा हुआ है. हरियाणा का हिसार मंगलवार को सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री पहुंच गया है. 

Weather Update: दिल्ली-यूपी का भी हाल बेहाल

ठंड से दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान है. वहीं, यूपी का अयोध्या मंगलवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का तापमान 5.0 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ सहित 35 जिलों में घना कोहरा और शीतलहर चलेगी. 

Weather Update: महाराष्ट्र में भी तापमान में गिरावट

वहीं, राजस्थान का फतेहपुर चौथे दिन सबसे ठंडा रहा. प्रदेश के विभिन्न जिलों में शीतलहर का अलर्ट है. वर्तमान में प्रदेश के 10 शहरों में शीतलहर चल रही है. मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ठंड के चपेट में महाराष्ट्र भी है. यहां बारामती में 7.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. नासिक, पुणे और जलगांव में भी ठंड का असर दिखाई दे रहा है.

national news Weather News National News In Hindi latest news in Hindi latest national news
      
Advertisment