/newsnation/media/media_files/2024/12/18/RZ3ET02JetTZQLWVffvm.jpg)
Boat capsizes in Fimi River
Boat Accident: खचाखच लोगों से भरी एक नाव नदी में पलट गई, जिस वजह से 25 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों मेें बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा, दर्जनों लोग लापता भी हो गए हैं. घटना अफ्रीकी देश कांगो के इनोंगो शहर की है. इनोंगो राजधानी किंशासा से उत्तर-पूर्व में स्थित है.
Boat Accident: 100 से अधिक लोग नाव में सवार
अधिकारियों की मानें तो नाव में 100 से अधिक लोग सवार थे. हादसे के बाद से लापता लोगों की तलाश हो रही है. अधिकारियों को मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक छूट रही है कपकपी
Boat Accident: हादसे पर क्या बोले अधिकारी
इनोंगो के अधिकारी डेविड कालेम्बा ने बताया कि नाव ओवरलोड थी. उसमें कैपिसिटी से अधिक लोग सवार थे. अब तक 25 शव बरामद हो चुके हैं. नाव में लोगों के साथ-साथ समान भी लदा हुआ था. खास बात है कि नाव में इतने लोग शामिल थे कि मृतकों की सटीक संख्या बता पाना तो मुश्किल है.
Boat Accident: जल परिवहन को लेकर देश में कड़े नियम
बता दें, माई-एनडोम्बे प्रांत में ये इस साल का चौथा हादसा है. यह इलाका नदियों से घिरा है. यहां के स्थानीय लोग नदी परिवहन पर ही निर्भर हैं. कांगो सरकार ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त है. जल परिवहन में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सजा देने के लिए भी देश में प्रावधान है. बावजूद इसके लोग खुले आम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bangladesh Election Date: बांग्लादेश से आई बड़ी खबर, मुहम्मद यूनुस ने बताया देश में फिर से कब होंगे चुनाव; आप भी अभी जानें