Delhi Parking Charges: दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के वजह से लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है. क्योंकि दिल्ली में एक बार फिर से पार्किंग के दाम दो गुना करने का प्रस्ताव सदन में आएगा. प्रस्ताव के तहत पार्किग के दाम को दो गुणा किया जाए. दिल्ली भर में एमसीडी के 450 से अधिक पार्किंग स्थल हैं, जहां इन्हें लागू किया जाएगा.
एमसीडी ने पहले पार्किंग दाम को चार गुना बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया था लेकिन वह पास नहीं हो पाया था. निगम ने अब पार्किंग के दाम चार गुणा से दो गुणा करने का प्रस्ताव रखा है. उम्मीद है कि यह प्रस्ताव इस बार पास हो सकता है. दिल्ली नगर निमग की बैठक 19 दिसंबर को होगी. एमसीडी ने लोगों से आग्रह किया है कि लोग कम से कम निजी वाहनों का इस्तेमाल करें.
क्या होंगे पार्किंग चार्जेस
अब तक दिल्ली नगर निगम कार पार्किंग के लिए 20 रुपये प्रतिघंटा रुपये लेती है. वहीं, दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए एमसीडी 10 रुपये प्रति घंटा लेती है. अगर इस बार सदन से एमसीडी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो पार्किंग के दाम बढ़ जाएंगे. कार पार्किंग के लिए लोगों को 40 रुपये प्रति घंटा तो दो पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रतिघंटा चार्ज किया जाएगा. हालांकि, 24 घंटे के लिए दो पहिया वाहनों को 50 रुपये तो चार पहिया वाहनों के लिए 100 रुपये वसूला जाएगा.
दिल्ली के लोगों को नहीं पड़ता बढ़े पार्किंग दाम से फर्क
दिल्ली में पार्किंग के दाम इसलिए बढ़ाए जाते हैं कि लोग निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचें पर ऐसा होता नहीं है. क्योंकि, जमीनी स्तर पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. एनडीएमसी ने पार्किंग के भाव चार गुणा बढ़ा दिए हैं. बावजूद इसके कनॉट पैलेस सहित अन्य पार्किंग में वाहनों की लंबी-लंबी कतारे दिखाई देती हैं. लोग अब भी पहले की तरह ही वाहनों से निकल रहे हैं.