Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा आरोपी महिला और उसके प्रेमी की कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ. पूरा मामला साई दा लाहड़ गांव का बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान प्रवासी मजदूर वेद प्रकाश (43) के तौर पर हुई है. पुलिस का कहना है कि वेद प्रकाश शराब के नशे में घर लौटा था, इसी बात का फायदा उठाकर पत्नी ने गला दबाकर उसकी जान ले ली और फिर चेहरे व गले पर तेजधार चीज से घाव बना डाले.
यह भी पढ़ें: Himachal: बिलासपुर में होली खेलते समय पूर्व विधायक पर फायरिंग, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
ये है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि मृतक वेद प्रकाश बदायूं, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह उसके परिवार के साथ कई वर्षों से साई दा लाहड़ में किराये के मकान में रह रहा था. उसके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा हैं. वह शराब पीने का आदी था. आरोप है कि उसकी पत्नी का त्रिलोक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर दपंती के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. वीरवार रात भी झगड़ा हुआ और महिला ने रात को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: Himachal News: संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत, शव के पास मिला नशे का सामान
दोनों ने मिलकर रची थी साजिश
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पत्नी की गतिविधियां संदिग्ध लगी थी. पूछताछ के दौरान आरोपी बिहार निवासी त्रिलोक कुमार का नाम भी सामने आया था. पुलिस ने सीसीटीवी और पत्नी के फोन कॉल डिटेल को खंगाला तो पूरा केस साफ हो गया. इसमें राजमाला व त्रिलोक की कुछ कॉल रिकॉर्डिंग मिलीं, जिसमें वेद प्रकाश की हत्या की साजिश रची गई थी.
इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमों दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई देवेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. इसके बाद आगे कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: Himachal News: नकल के लिए गजब का जुगाड़, अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपाकर परीक्षा देने पहुंचा युवक
यह भी पढ़ें: Himachal News: केरल से घूमने आए छात्र की कुल्लू में संदिग्ध मौत, दोस्तों के साथ ट्रिप पर आया था युवक